शिकोहाबाद। बुधवार दोपहर को भांडरी रेलवे पुल के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक रेलवे कर्मचारी की मौत हो गई।
स्टेशन कर्मचारियों ने बताया कि राकेश कुमार (35) पुत्र भजनलाल निवासी नरहनी थाना सिरसागंज निवासी थे। वह शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर मैठ पद पर तैनात थे। बुधवार दोपहर बारह बजे के करीब भांडरी गंाव के पास रेलवे पटरी पर कुछ काम कर रहे थे। उसी दौरान वह किसी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। कुछ ही देर में आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद भेज दिया। सूचना मिलते ही परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। वही इंस्पेक्टर सुनील कुमार तोमर ने बताया कि रेलवे कर्मचारी की रेलवे ट्रेक पर काम करते समय ट्रेन कि चपेट में आने से मौत हो गई। वही शव को पंचनामा भर के फिरोजाबाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

विभिन्न विद्यालयों के छात्र / छात्राओं के साथ-साथ यातायात प्रभारी मय पुलिस टीम, अन्य विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों, स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों एवं स्काउट गाईट के द्वारा अटल पार्क में मानव श्रृखंला का निर्माण किया