शिकोहाबाद। थाना नसीरपुर क्षेत्र के अंतर्गत गांव मोहब्बतपुर नादई धर्मनगर में दबंगों ने टयूबैल पर जा रहे एक युवक को दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। जिसे परिजनों ने जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया।
राजेस्वर निवासी मोहब्बतपुर नादई धर्मनगर मंगलवार कि सुबह 5 बजे के करीब अपने घर से खेतों पर लगे ट्यूबवेल पर जा रहा था। उसी दौरान वहां पर कुछ दबंग लोगों ने उस पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। यहां तक कि दबंगों ने उस पर तमंचे से दो बार फायरिंग भी की। मगर कारतूस मिस हो जाने पर उसने अपनी जान भागकर बचाई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने घायल को आनन-फानन में जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार जारी है। वहीं पीड़ित पक्ष ने थाने में आरोपीयों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। इस सम्बंध में नसीरपुर इंस्पेक्टर प्रिवेन्द्र कुमार ने बताया कि पीडित कि तहरीर आ गई मामले कि जांच कर कारवाई कि जाएगी।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

विभिन्न विद्यालयों के छात्र / छात्राओं के साथ-साथ यातायात प्रभारी मय पुलिस टीम, अन्य विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों, स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों एवं स्काउट गाईट के द्वारा अटल पार्क में मानव श्रृखंला का निर्माण किया