शिकोहाबाद। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) तथा एनसीसी के अधिकारियों ने मंगलवार को लेफ्टिनेंट कर्नल पीके ढल एवं सीएमएस डॉ आलोक कुमार की उपस्थिति में पालीवाल महाविद्यालय शिकोहाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारियों डॉक्टर एमपी सिंह, डॉ टीएच नकवी एवं एनसीसी के अधिकारी डॉक्टर आरबी पांडे के संयुक्त तत्वाधान में होम मेड मास्क का वितरण किया गया। यह मास्क संयुक्त जिला चिकित्सालय शिकोहाबाद में डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ द्वारा कोविड-19 में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर उनको कोरोना योद्धाओं के उपलक्ष में में समर्पित किए गए। चिकित्सालय के डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, वार्ड बॉय एवं सफाई कर्मियों आदि सभी को मास्क का वितरण किया गया। इस दौरान चिकित्सालय स्टाफ के अलावा कुछ बीमार व्यक्तियों को भी मास्क वितरित किए। जिसमें सहायक के तौर पर एनसीसी कैडेट्स तथा एनएसएस के वालंटियर उपस्थित रहे ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

विभिन्न विद्यालयों के छात्र / छात्राओं के साथ-साथ यातायात प्रभारी मय पुलिस टीम, अन्य विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों, स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों एवं स्काउट गाईट के द्वारा अटल पार्क में मानव श्रृखंला का निर्माण किया