शिकोहाबाद पुलिस नहीं ढूंढ़ सकी महिला व बच्चों को
पत्नी, बच्चों की बरामदगी के लिए सीएम से लगाई गुहार
शिकोहाबाद। शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव का व्यक्ति अपनी पत्नी के गुम होने के तीन माह बीत जाने के बावजूद भी अभी तक पुलिस द्वारा कोई बरामदगी न किए जाने को लेकर काफी परेशान है। तीन माह बाद भी उसकी अर्धांगिनी व पांच बच्चों का कोई सुराग अभी तक नहीं लगा है।
दिवारी लाल पुत्र सोनेलाल ने बताया कि वो गांव में हलवाई का काम करता है। छह जुलाई को सुबह 9 बजे उसकी पत्नी चंपा देवी अपने 5 बच्चों, जिसमें 10 वर्षीय पुत्र कृष्णा, 8 वर्षीय बृजमोहन, 6 वर्ष का गौरव, 4 साल की पुत्री मोनिका तथा 2 साल की सबसे छोटी पुत्री नीलम को साथ लेकर पत्नी घर से गायब हो गई। बाद में उसे पता चला कि उसके घर के नजदीक रहने वाले व्यक्ति का महिला, बच्चों को गायब करने में हाथ है। इधर पुलिस द्वारा गुमशुदगी में मामला दर्ज कर इतिश्री कर ली। जबकि उसके द्वारा नामजद तहरीर दी थी। दिवारीलाल ने बताया कि पुलिस के पास वो चक्कर काटते काटते थक चुका है तथा 3 माह बीत जाने के बावजूद अभी तक पुलिस ने उसकी पत्नी व पांच बच्चों की तलाश नहीं की है। पीड़ित व्यक्ति द्वारा मुख्यमंत्री तक प्रार्थना पत्र भेजकर पत्नी, बच्चों की बरामदगी की गुहार लगाई है।
क्या कहते अधिकारी-
उक्त प्रकरण के संबंध में क्षेत्राधिकारी बलदेव सिंह खनेडा से बात की गई, तो उनका कहना था कि महिला के पति की तहरीर पर महिला के गायब होने की गुमशुदगी का मुकदमा थाने में दर्ज किया गया है तथा पुलिस लगातार महिला तथा उसके बच्चों के बरामदगी के प्रयास में लगी हुई है। नामजद लोगों के यहां दबिश दी जा रही है। जल्द ही महिला की बरामदगी कर ली जाएगी। इसके साथ ही टीम बनाकर बच्चों एवं गायब महिला को बरामद करने के निर्देश थाना प्रभारी व संबंधित चैकी इंचार्ज को दे दिए गए हैं ।