फोटो- एमजीएम इंटर काॅलेज में कार्मिकों को संबोधित करती सीडीओ नेहा जैन
फोटो- पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण देते सहायक प्रभारी अधिकारी कार्मिक एवं ईवीएम प्रशिक्षण श्रीकृष्ण शर्मा
फिरोजाबाद। 95-टूण्डला (अ.जा.) विधानसभा उप निर्वाचन-2020 के मतदान को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए लगाए गए पीठासीन अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम एम.जी. इण्टर काॅलेज में दो पालियों में सम्पन्न हुआ। प्रभारी अधिकारी कार्मिक मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही पीठासीन मतदान कार्मिकों को संबोधित किया।
सीडीओ नेहा जैन ने पीठासीन मतदान कार्मिकांे को संबोधित करते हुए कहा कि उप निर्वाचन कार्य में किसी भी लापरवाही की गुंजाइश नही है। सभी कार्मिक व अधिकारियों को पूरी पारदर्शिता निष्पक्षता व समयबद्धता से निर्वाचन का कार्य सम्पादित किया जाएगा, सभी कार्मिक अपने कार्याें व दायित्वों में पूर्णतः दक्षता हासिल कर लें। जिससे कि मतदान प्रक्रिया के समय किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पडे़। प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों को वीवीपैट मशीन कंट्रोल यूनिट व बैलेट यूनिट को कनेक्ट करने और संचालित करने का अभ्यास कराया गया। इस दौरान मतदान शुरू करने से पहले माॅकपोल व पीठासीन अधिकारियों की डायरी में भरे जाने वाले महत्वपूर्ण बिन्दुआंेे की भी जानकारी दी गयी। पीठासीन अधिकारियों को सहायक प्रभारी अधिकारी कार्मिक एवं ईवीएम प्रशिक्षण श्रीकृष्ण शर्मा द्वारा प्रशिक्षित किया गया।