फिरोजाबाद। जिला विज्ञान क्लब फिरोजाबाद द्वारा विद्यार्थियों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु जागरूक करने के साथ उन्हें मास्क एवं पम्पलेट वितरित किए गए।
इस अवसा पर जिला विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने विद्यार्थियों को इस वैश्विक महामारी के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि अभी कोरोना वायरस समाप्त नहीं हुआ है। इसका प्रभाव सम्पूर्ण विश्व के साथ अपने देश एवं प्रदेश में भी व्याप्त है। इसके साथ ही अब हम सभी को अपने व्यवहार में बदलाव लाना होगा। क्योंकि अभी इस महामारी की कोई भी दवाई नही बनी है। उन्होंने बताया कि हम सभी को भारत सरकार द्वारा निर्गत निर्देशों का पालन करना चाहिए। जिसमें मुख्य रूप से अपने हाथों को धोते रहें, अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें। घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग एवं दो गज की दूरी का बनाएं रखे। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को संकल्प दिलाया कि सभी लोग दो गज की दूरी एवं मास्क जरूर लगाये। जिससे कोरोना वायरस के प्रभाव को कम किया जा सके।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

विभिन्न विद्यालयों के छात्र / छात्राओं के साथ-साथ यातायात प्रभारी मय पुलिस टीम, अन्य विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों, स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों एवं स्काउट गाईट के द्वारा अटल पार्क में मानव श्रृखंला का निर्माण किया