फोटो- टूंडला विधानसभा उप चुनाव निर्वाचन संबंधी बैठक में अधिकारियों को दिशा निर्देश देते डीएम चंद्र विजय सिंह साथ में सीडीओ नेहा जैन

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकरी चंद्र विजय सिंह की अध्यक्षता मंे कलैक्ट्रेट सभागार में 95-टूण्डला (अ.जा.) विधानसभा क्षेत्र के उप निर्वाचन-2020 सम्बन्धी पोस्टल बैलेट पेपर के सम्बन्ध में एक बैठक आहूूत की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जो अधिकारी एवं कर्मचारी निर्वाचन ड्यूटी में कार्यरत हैं एवं जो घर से बाहर रह रहे सरकारी कर्मचारियों का पोस्टल बैलेट पेपर से मतदान अवश्य कराना है। आयोग की मंशा है कि कोई भी व्यक्ति किसी भी हाल में मतदान से वंचित न रहे। बैठक के दौरान प्रभारी अधिकारी डाकमतपत्र नगर आयुक्त विजय कुमार ने विस्तार से पोटल बैलेट के वितरण हेतु मुख्य डाक घर के अधीक्षक को नियमित रूप से प्रतिदिन डाक डिलीवर करने हेतु निर्देशित किया। उन्होने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के बाद पोस्टल बैलेट पेपर निर्धारित समय में जारी किए जाएगें। उक्त मत पत्र इलेक्ट्राॅनिक्ली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम के माध्यम से भेजें जाएगे तथा वापस प्राप्त होनें पर मतगणना हेतु एआरओ को उपलब्ध कराए जाएगें। उन्होने कहा कि डाक अधीक्षक यह सुनिश्चित करें जो डाकमत पत्र विभिन्न क्षेत्रों से प्राप्त होंगे। प्रतिदिन दोपहर 3 बजे तक रिटर्निंग आॅफीसर टूण्डला को मुहैया करा दे एवं मतगणना के दिन सुबह 8 बजे तक प्राप्त सभी डाकमत पत्र मतगणना स्थल पर उपलब्ध करा दें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सहायक नोडल अधिकारी के रूप में तैनात सहायक श्रम प्रवर्तन अधिकारी टूण्डला एवं शिकोहाबाद को निर्देशित करते हुए कहा कि पोस्टल बैलेट से सम्बन्धित सभी कार्य उनके द्वारा सम्पादित कराए जाएगें। 95-टूण्डला विधानसभा क्षेत्र में 801 मतदाता सर्विस वोटर के रूप में दर्ज किए गए है। सभी कर्मियों को मत पत्र इलेक्ट्राॅनिक्ली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम के माध्यम से भेजें जाएगे ताकि मतगणना से पूर्व पोस्टल बैलेट पेपर एआरओ को उपलब्ध कराए जा सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन, अपर जिलाधिकारी वि.रा. आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव, प्रभारी अधिकारी डाक मत पत्र नगर आयुक्त विजय कुमार, सहायक नोडल अधिकारी डाक मत पत्र रेनू अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस टीम द्वारा फैजान पुत्र असलम निवासी हाजीपुरा जाटवपुरी थाना रसूलपुर फिरोजाबाद को जैन मंदिर चौराहे के पास से स्पोर्ट बाइक नम्बर DL -6S-AR-6149 जो मोडिफाइड़ साइलेंसर लगाए हुए है एवं जिससे हैवी आवाज निकल रही थी