फोटो- सेवानिवृत्त शिक्षकों को प्रशस्त्री पत्र देकर सम्मानित करते पूर्व शिक्षक विधायक जगवीर किशोर साथ में शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उमेश चंद्र यादव एवं अन्य

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद फिरोजाबाद का छठवां सेवानिवृत्त प्रधानाचार्यो एवं शिक्षकों का सम्मान समारोह का आयोजन राष्ट्रीय श्रमिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किया गया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षकों को प्रशस्त्री पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारभ मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षक विधायक जगवीर किशोर ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि सरकार शिक्षकों का उत्पीड़न विभिन्न तरीकों से कर रही है। जिसमें शिक्षकों के भत्तों को बंद करना, कोरोना काल में कोई भी आर्थिक सहयोग ना देना और पेंशन को बंद करके बुढ़ापे की लाठी को छीना है। संगठन संघर्षों के बल पर सारी उपलब्धियां प्राप्त करता रहा है। जिलाध्यक्ष उमेश चंद्र यादव ने कहा कि जनपद में जितने भी शिक्षकों की समस्याएं हैं उन्हें निपटाने के लिए नई रणनीति बनाई जाएगी। जो भी समस्याएं हैं उन्हें निपटाया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन डॉ राघवेंद्र सिंह एवं अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष व संगठन के संरक्षक रमेश यादव ने की। इस दौरान रामकेश, पंकज भारद्वाज, राजकुमार उपाध्याय, हिमांशु शर्मा, राजीव शर्मा, सुरेश चंद्र मिश्रा, ओम प्रकाश यादव, महेश चंद्र गुप्ता, प्रदेशीय मंत्री कृष्ण यादव, रविंद्र पाल शर्मा, रनवीर शर्मा, गोपाल दत्त शर्मा, राजेश कुमार सिंह, अतुल शर्मा, गोकुल चंद्र गौतम, भूरी सिंह, निर्मल कुमार सविता, मनोज कुमार आदि शिक्षकगण मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh