फोटो- पेयजल की समस्या को लेकर नया बंबा बाइपास सैलई सब्जी मंडी पर धरना देती महिलाऐं

गैल गैस लिमिटेड की लापरवाही के कारण गंगाजल पाइप लाइन हुई क्षतिग्रस्त, कई मौहल्ला में हुआ पेयजल संकट
फिरोजाबाद। गेल गैस लिमिटेड द्वारा नए बंबा बाइपास पर गैस लाइन बिछाने के लिए सडक़ की खुदाई की गई। जिसके चलते गंगाजल की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण कई मौहल्लों में पेयजल संकट गहरा गया है। सुनवाई न होने पर आक्रोशित लोगों ने रविवार की सुबह क्षेत्रिय पार्षद मायादेवी के नेतृत्व में धरना देकर नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी की।
सैलई की पुलिया सब्जी मंडी के पास पेयजल किल्लत की समस्या के चलते मौहल्ला सैलई, नगला मिर्जा बड़ा, अंबेडकर पार्क, सरजीवन नगर, सम्राट नगर, संतोष नगर आदि क्षेत्र की महिला-पुरूषों ने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। क्षेत्रिय महिलाओं का कहना था कि विगत पांच-छह दिन से पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे है। कई बार नगर निगम में इसकी शिकायत भी की जा चुकी है। लेकिन कोई समाधान नहीं होने पर पर आज मजबूर होकर धरना प्रदर्शन करना पडा है। उन्होंने नगर निगम प्रशासन से जल्द ही समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। प्रदर्शन के दौरान बसपा नेता लोकेश कुमार, बीरी सिंह प्रधान, भोजराज प्रधान, कौशल किशोर, सोन सिंह चंद्रभान, मुन्नेश चंद्र, डा. केसी गौतम, रामबती, कमला, सरोज, मुन्नी, बीना देवी आदि रही।

About Author

Join us Our Social Media