फोटो- युवा कांग्रेस की बैठक में मौजूद युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश प्रभारी हेमंत ओगले, राष्ट्रीय सचिव मोहित चैधरी, साथ में जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी एवं अन्य
फिरोजाबाद। टूंडला विधानसभा उपचुनाव को लेकर युवा कांग्रेस की एक समीक्षा बैठक नारायण मैरिज होम एटा रोड टूंडला पर आयोजित की गई। बैठक में भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश प्रभारी हेमंत ओगले एवं राष्ट्रीय सचिव मोहित चैधरी ने कार्यकर्ताओं को जीतने के मंत्र दिए।
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रदेश प्रभारी हेमंत ओगले एवं राष्ट्रीय सचिव मोहित चैधरी ने बैठक में कहा आज उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से लाचार है और अपराधियों के हौसले बुलंद है। लेकिन सरकार चुप्पी साधे बैठे हुए हैं। क्योंकि सत्ता में बैठे लोग जनता का नहीं सिर्फ अपना भला करने में लगे हैं। गूंगी बहरी सरकार को आम जनता के साथ युवा कांग्रेस आने वाले चुनाव में उखाड़ कर फेंकना का काम करेगी। बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव ने कहा कि हाथरस मे हुई दलित बहन के साथ दरिंदगी इसका जीता जागता सबूत है। प्रदेश महासचिव गौरांग देव चैहान एवं युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष चांद कुरेशी ने कहा कि मोदी सरकार हर तरीके से फेल हो गई है। बैठक में जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी, टूंडला विधानसभा अध्यक्ष कामेश रावत, फिरोजाबाद विधानसभा अध्यक्ष मनीष पचैरी, जिला महासचिव इमरान खान, सोनू, इब्ने हसन अंसारी, अंकुर पंडित, मोहम्मद तारिक, अमित कुमार, मोहम्मद अशरफ, अंकित शर्मा, शिवम कुमार, अमित गौतम, संजय जाटव, मनीष भदौरिया, कमलेश बाल्मिक, सोनू बाल्मिक, कल्लू अंसारी, अर्जुन सिंह, विशाल, बकार खालिद, जफर मोहम्मद, अरबाज आदि मौजूद रहे।