शिकोहाबाद। बनवीरपुर कुढ़ी के ग्राम प्रधान लक्ष्मीनारायन ने जिलाधिकारी और डिप्टी कमिश्नर वाणिज्यकर को शिकायती पत्र देकर गांव में संचालित फर्मों की जांच कराये जाने की मांग की है। प्रधान का आरोप है कि गांव में एक ही व्यक्ति द्वारा दो फर्में संचालित की जा रही हैं। जिनमें से एक फर्म का लाइसेंस ककरारा गांव के नाम से है। जबकि ककरारा नाम से कोई भी गांव सरकारी अभिलेखों में दर्ज नहीं है। प्रधान का आरोप है कि बनवीरपुर कुढ़ी स्थित दोनों फर्में कृषि से संबंधित बीज एवं कीटनाशक बेचने के लिए अधिकृत हैं। जबकि उक्त फर्मों से कृषि यंत्र जैसे ट्रेक्टर, कल्टीवेटर व अन्य यंत्र भी बेचे जा रहे हैं। जबकि यह न्यायोचित नहीं हैं। फर्म स्वामी द्वारा ग्रामीण किसानों को गुमराह कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। प्रधान द्वारा संबंधित अधिकारियों से दोनों फर्मों की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।