फोटो- आधार कार्ड बनवाने को लगी भीड़
विशाल आधार कार्ड शिविर में उमड़ी लोगों की भीड़
फिरोजाबाद। नगर विधायक मनीष असीजा द्वारा आज पी.डी जैन काॅलेज के सामने आर्शीवाद पैलेस कोटला रोड पर विशाल आधार कार्ड शिविर का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में आधार कार्ड बनवाने के लिए लोगों का हुजूम लग गया। शिविर में लोग कोरोना से बेपरवाह नजर आए। आधार कार्ड बनवाने को लेकर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना ही भूल गए।
नगर विधायक मनीष असीजा ने छात्र-छात्राओं की समस्या को देखते हुए शनिवार को निःशुल्क नए आधार कार्ड एवं आधार कार्ड में संशोधन के लिए शिविर आयोजित कर समस्या समाधान कराने का प्रयास किया गया। शिविर में सुबह से सैंकड़ों की संख्या में आधार कार्ड बनाने के लिए जनसैलाब उमड़ गया। शिविर में महिला, पुरूषों और छात्र-छात्राओं की लंबी-लंबी कतारें लग गई। भीड़ को देखकर भाजपा कार्यकर्ताओं को व्यवस्था संभालनी पड़ी। वहीं सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस फोर्स भी आ गया। लोगों को लाइन में लगाकर एक-एक करके फार्म भरवाऐं गये। शिविर में कुल 56 नए आधार कार्ड ही बनाऐं गये। इस दौराना भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, श्याम सिंह यादव, सुनील शर्मा, गेंदालाल राठौर, विजय शर्मा, हरिओम वर्मा, प्रमोद राजौरिया एवं भाजपा संगठन से जुड़े पदाधिकारी के अलावा आधार कार्ड के कैंप मैंनेजर योगेश राघव, दुर्गेश कुमार राठौर आदि मौजूद रहे।