शिकोहाबाद। नगर में लगातार कोरोना संक्रमण बढता जा रहा है। जिससे लोग परेशान है। स्वास्थ्य विभाग की टीम कैम्प लगाकर कोरोना संक्रमण की जांच कर रही है। जिससे वायरस को नियंत्रित किया जा सके। लेकिन तमाम प्रयास के बाद भी लगातार संक्रमित पाए जा रहे हैं।
शुक्रवार को नगर पालिका परिषद के ईओ अवधेश कुमार के निर्देश पर संक्रमित इलाके में सेनेटाइज कराया गया। इस दौरान स्वास्थ्य निरीक्षक दिनेश चंद्र यादव की टीम ने संक्रमित इलाके में सेनेटाइज किया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित व्यक्तियों के परिजनों के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिए। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों को जागरूक करते हुए दो गज दूरी व मास्क के प्रयोग पर बल दिया। नानक चंद्र कश्यप की टीम ने मुहल्ले में पहुंचकर संक्रमित व्यक्तियों के घर के आसपास के इलाके को सील कर दिया। लोगों से आवाहन किया कि अपने घरों में ही रहे।