शिकोहाबाद। थाना नगला खंगर क्षेत्र में गायों के झुड को बचाने के प्रयास में एक कार पेड़ से टकरा गई। भीषण सडक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए। देर रात हुई घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज दिया। जहां पर चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कलेज भेज दिया।
चंद्र मोहन 45 पुत्र नाहर सिंह निवासी नगला पैज अपने रिस्तेदारो के साथ कार से नगला खंगर में किसी काम से आया था। काम करने के बाद वह कार से लौटकर अपने गांव लौटकर जा रहे थे, तभी नगला खंगर मोड़ पर अचानक से एक गौवंश का झुंड कार के सामने आ गया। जिससे कार चालक गौवंश को देखकर हडबडा गया और उन्हें बचाने के प्रयास में कार पेड से जाकर टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। हादसे से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। हादसे की सूचना पर पहुँची पुलिस ने कार सवार घायलों को उपचार के लिए शिकोहाबाद के संयुक्त जिला अस्पताल भेज दिया। जहाँ चिकित्सीय परीक्षण के बाद चिकित्सक ने चंद्रमोहन, रामू 20 को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल हुए लोगो मे राघवेंद्र 34 पुत्र शिव कुमार, गोपी 45 पुत्र मकई, रामवरण पुत्र नाथूसिंह थे। हादसे में दो लोगो की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजन रोते बिखलते हुए मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज भेज दिया।