फिरोजाबाद। नई शिक्षा नीति 2020 को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में गूगल मीट पर ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार के मुख्य अतिथि मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा मंडल डॉ मुकेश अग्रवाल तथा विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक मथुरा रहे। वेबिनार में जनपद के राजकीय विद्यलयों, अशासकीय विद्यालयों एवं वित्तविहीन विद्यालयों के प्रधानाचार्य व शिक्षक सम्मिलित हुए।
बेबिनार में मुख्य अतिथि मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा मंडल डॉ मुकेश अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि नई शिक्षा नीति में छात्रों का सर्वंगीण विकास छुपा हुआ है। जिला विद्यलय निरीक्षक मथुरा ने भी नई शिक्षा नीति पर प्रकाश डाला। जिला विद्यालय निरीक्षक फिरोजाबाद रितु गोयल ने कहा कि नई शिक्षा नीति के अंतर्गत प्राइमरी स्कूल शिक्षा को दो भागों में बांटा गया है। जिसमें प्री प्राइमरी शिक्षा व प्राइमरी शिक्षा। प्री प्राइमरी शिक्षा को फाउंडेशन स्टेज भी कहा गया है और इसके आगे की कक्षाएं अर्थात कक्षा 3, 4 व 5 प्राइमरी स्कूल में सम्मिलित होंगी। जिसको प्रिपरेटरी स्टेज के नाम से संबोधित किया गया है। इसी प्रकार कक्षा 6, 7 ,व 8 को मिडिल स्टेज के रूप में रखा है और कक्षा 9 ,10, 11 व 12 को सेकेंडरी स्टेज के रूप में रखा है। मुख्य वक्ता व आयोजक राजकीय हाईस्कूल बसई मोहम्मदपुर के प्रधानाचार्य अशोक अनुरागी ने बताया कि नई शिक्षा नीति में डिजीटल क्षेत्र में व्यापक स्थान है। डी.ए.वी इंटर कॉलेज के शिक्षक हिमांशु शर्मा ने बताया कि नई शिक्षा नीति में मातृभाषा को विशेष महत्व दिया गया है। नई शिक्षा नीति में मल्टी स्ट्रीम पढ़ाई होगी। बेबिनार में आदम मुस्तफा, डॉ राघवेंद्र सिंह यादव, संजय, डॉ उपेंद्र नाथ शर्मा, डॉ दीपचन्द्र अग्रवाल, सीताराम के अलावा जिला पीटीआई नरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।