फिरोजाबाद। थाना नारखी क्षेत्र अन्तर्गत बाइक फिसलने से तीन लोग घायल हो गये। घायलोें को जिला अस्पताल लाया गया है।
शिकोहाबाद के लेबर कालोनी निवासी वेदप्रकाश पुत्र कोमल सिंह, ललिता पुत्री अयजपाल व धेवते आर्यन को बाइक पर बैठाकर कहीं जा रहे थे तभी नारखी थाना क्षेत्र अन्तर्गत अचानक बाइक फिसल गयी। जिसके कारण तीनों घायल हो गये। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां उनका उपचार जाारी है। वहीं अन्य सड़क हादसों में दीपक पुत्र विनेाद नारखी, सुनीता पत्नी राजू गलपुरा, फूलनदेवी पत्नी अंकुुर, गौरी देवी पत्नी नवीन, राधा पुत्री अशोक नारखी टैम्पो पलटने से घायल हो गये। सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है।
About Author
Post Views: 136