फोटो- नगर विधायक को ज्ञापन देते राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच महानगर अध्यक्ष अनिकेत जैन एवं अन्य
फिरोजाबाद। राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच (छात्र संगठन) का एक प्रतिनिधिमंडल सदर विधायक मनीष असीजा से छात्रवृत्ति संबंधित छात्रों के आधार कार्ड में आ रही समस्या के निवारण के लिए मिला और एक ज्ञापन सौंपा है।
मंच के महानगर अध्यक्ष अनिकेत जैन ने बताया सत्र 2020-21 में छात्रवृत्ति हेतु आधार कार्ड अपडेट एवं मोबाइल नंबर पंजीकृत होना अत्यावश्यक है। परंतु जिले में कुछ ही जगह यह कार्य किया जा रहा है। जिससे अधिक भीड़ होने के कारण 2 से 3 महीने का समय छात्रों को दिया जा रहा है। छात्रवृत्ति के फॉर्म भरने की अंतिम तिथि नजदीक होने के कारण बहुत से छात्र फॉर्म भरने से वंचित रह जाएंगे। प्रतिनिधि मंडल नगर विधायक से छात्रों की समस्या समाधान कराने की मांग की हैं। ज्ञापन देने वालों में आसफाबाद इकाई अध्यक्ष सौरव राठौर, रमन पंजाबी, शिवम शर्मा, विपिन राठौर, अर्पित जैन, अनुभव, योगेंद्र सिंह, शिवांशु गुप्ता, नमन आदि मौजूद रहे।