फोटो- निःशुल्क नेत्र शिविर में मौजूद नगर विधायक मनीष असीजा, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार एवं अन्य

फिरोजाबाद। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा महानगर द्वारा भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्मदिवस पर आयोजित सेवा सप्ताह कार्यक्रम में तहत आज फिरोजाबाद क्लब में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया। शिविर में गरीब, दीन दुखियों एवं नेत्र की बीमारियों से ग्रसित लोगों का डॉक्टरों की टीम परीक्षण किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश शंखवार, मेयर नूतन राठौर, सदर विधायक मनीष असीजा रहे।
कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष संजय कुशवाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपना सम्पूर्ण जीवन सेवा भाव से व्यतीत किया है। इसलिए हम लोग उनके जन्मदिन को सेवा सप्ताह से रूप में मना रहें। महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने कहा कि आज हम लोग यहाँ गरीब व्यक्तियों की नेत्र से संबंधित समस्या के लिए अपनी मेडिकल टीम के साथ जो शिविर लगा रहें है। उसमें लोगों का निःशुल्क चेकअप करके चश्मा वितरण करेंगे जिससे लोगों के जीवन मे प्रकाश आये। सदर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि हम सब प्रधानमंत्री मोदी जी से प्रेरणा लेकर ऐसे दीन दुखियों की सेवा करते रहेंगे उनका जीवन हमें सेवा करने के लिए प्रेरित करता है। महापौर नूतन राठौर ने कहा कि मोदी जी का जन्मदिन हम सब मिलकर ऐसे ही सेवा भाव से करते रहेंगे जिससे शहर के गरीब, वंचित लोगों के जीवन मे प्रकाश उत्पन्न करने का कार्य करेंगे। कार्यक्रम संयोजक विशाल मोहन यादव ने बताया कि शिविर में करीब 71 लोगों के नेत्र में दृष्टि दोष पाया गया तथा करीब 10 लोगों में नेत्र सम्बंधित विकार पाया गया। डॉक्टर ने बताया हम आपरेशन द्वारा इन सबके नेत्र विकारों को दूर करेंगे तथा दृष्टि दोष को दूर करने के लिए कुछ दिनों बाद उसी नंबर का चश्मा बनवाकर प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम में अश्वनी भारद्वाज, उदय प्रताप, कन्हैया लाल गुप्ता, राधे श्याम यादव, रामनरेश कटारा, सुनील शर्मा, नमन बंसल, सुरेंद्र राठौर, कैलाश ओझा, भगवान दास झा, अमित गुप्ता, विकास पालीवाल, डा. एसपी लहरी आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh