प्रेस नोट दिनांक 15-04-2025 थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।

 थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा आपसी लेन देने के कारण लाइनपार पुलिस को झूठी सूचना देने एंव साक्ष्य प्रस्तुत करने वाले 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में घटनाओं के अनावरण एवं वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व मे थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा थाना लाइनपार पर पंजीकृत मु0अ0सं0-72/2025 धारा 109 बीएनएस में वादी राहुल कुमार पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी ब्लॉक नं0 106/ए रेलवे कालोनी फिरोजाबाद को मिथ्या सूचना एवं साक्ष्य देकर आपसी लेन देने के क्रम में धन उगाही के मकसद से अपने परिचित मोनू जैन को नामित कर झूठा मुकदमा दिनांक 11.4.2025 को पंजीकृत कराया गया था । वादी राहुल कुमार पुत्र चन्द्रपाल सिंह को झूठी सूचना देने एंव झूठे साक्ष्य प्रस्तुत करने के जुर्म में मु0अ0सं0-72/2025 धारा 217/229/231/308(7) बीएनएस के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्य़वाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्ता का नाम व पता-
1.राहुल कुमार पुत्र चन्द्रपाल सिंह नि0 ब्लॉक नं0 106/ए रेलवे कालोनी फिरोजाबाद ।

अभि0 राहुल उपरोक्त का आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0 72/2025 धारा 217/229/231/308(7)
बीएनएस थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 441/2017 धारा 147/148/149/302/452 भादवि थाना कोतवाली देहात एटा ।
3. मु0अ0सं0 0443/2017 धारा 147/148/149/307 भादवि थाना कोतवाली देहात एटा ।
4. मु0अ0सं0 646/2017 धारा 2/3 गेंगस्टर एक्ट थाना कोतवाली देहात एटा ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. प्रभारी निरीक्षक श्री संजुल पाण्डेय थाना लाइनपार फि0बाद ।
2. निरीक्षक श्री संजीव कुमार थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
3. व0उ0नि0 श्री योगेश कुमार थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
4. उ0नि0 श्री अनुज कुमार थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
5. का0 244 कन्हैया रावत थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
6. म0का0 1008 शबनम थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh
preload imagepreload image