प्रेस नोट थाना मक्खनपुर दिनांक 15.04.2025 जनपद फिरोजाबाद ।

थाना मक्खनपुर पुलिस टीम द्वारा 03 नफर वांछित अभियुक्तगण गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु जनपद मे चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के नेतृत्व में थाना मक्खनपुर पुलिस टीम द्वारा थाना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 85/2025 धारा 109/3(5) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण 1. सोहेल उर्फ शोएब पुत्र फहीम उर्फ फईमुद्दीन निवासी नगला गूलरिया सांथी रोड थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद, 2. जावेद पुत्र जाकिर निवासी दीदामई थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद हाल निवासी मौहल्ला हसमत नगर CNG पम्प के पास थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद, 3.सीमा पत्नी जावेद निवासी दीदामई थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद हाल निवासी मौहल्ला हसमत नगर CNG पम्प के पास थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद को थाना क्षेत्र मक्खनपुर फिरोजाबाद से मुखबिर की सूचना पर आज दिनाँक 15.04.2025 को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण 1. सोहेल उर्फ शोएब पुत्र फहीम उर्फ फईमुद्दीन निवासी नगला गूलरिया सांथी रोड थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद, 2. जावेद पुत्र जाकिर निवासी दीदामई थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद हाल निवासी मौहल्ला हसमत नगर CNG पम्प के पास थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद की निशांदेही से घटना में प्रयुक्त 01 अदद गमछा, 02 ईंट के टुकड़े व एक अदद टोपी रंग काला बरामद हुई । बरामदगी के सम्बन्ध में मुकदमा उपरोक्त में धारा 61(2) बी0एन0एस0 की बढोत्तरी की गयी। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण सोहेल उर्फ शोएब आदि 03 नफर उपरोक्त को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

नाम पता गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण –
1. सोहेल उर्फ शोएब पुत्र फहीम उर्फ फईमुद्दीन निवासी नगला गूलरिया सांथी रोड थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद ।
2. जावेद पुत्र जाकिर निवासी दीदामई थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद हाल निवासी मौहल्ला हसमत नगर CNG पम्प के पास थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद ।
3. सीमा पत्नी जावेद निवासी दीदामई थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद हाल निवासी मौहल्ला हसमत नगर CNG पम्प के पास थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद ।

बरामदगी का विवरणः-
01 अदद गमछा, 02 ईंट के टुकड़े व एक अदद टोपी रंग काला ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.प्र0नि0 श्री अनिल कुमार सिंह थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2.निरीक्षक अपराध श्री तेजवीर सिंह थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
3.उ0नि0 श्री अरविन्द कुमार थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
4.है0का0 726 मुकेश कुमार थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
5.का0 1362 भूपेन्द्र सिंह थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
6.का0 32 दीपक कुमार थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
7. म0का0 1317 गीता यादव थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh
preload imagepreload image