प्रेस नोट थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद दिनांक 15-04-2025 ।
थाना नारखी पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त ईनुस को एवं चोरी के मोबाईल व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के कुशल नेतृत्व में थाना नारखी पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त ईनुस पुत्र जुम्मे खाँ निवासी गाँव दिनौली थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद को संतोषी माता मन्दिर के पास बरतरा रोड नारखी से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर, 02 जिंदा कारतूस 315 बोर एवं एक एन्ड्राइड फोन सैमसंग कम्पनी बरामद किया गया है । गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना नारखी पर मु0अ0सं0- 93/2025 धारा 35(1)/(2),106 बीएनएसएस, धारा 317(5) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त –
ईनुस पुत्र जुम्मे खाँ निवासी गाँव दिनौली थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तारी का स्थान-
संतोषी माता मन्दिर बरतरा रोड, नारखी थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहासः-
मु0अ0सं0- 93/2025 धारा 35(1)/(2),106 बीएनएसएस, धारा 317(5) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
बरामदगीः-
1. एक अदद तमंचा 315 बोर
2. 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
3. एक एन्ड्राइड फोन सैमसंग कम्पनी
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
4. प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार शर्मा थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
5. उ0नि0 सन्दीप कुमार थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
6. उ0नि0 सुरेशचन्द्र थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
7. है0का0 658 सुशील कुमार थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।