प्रेस नोट थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद दिनांक 15-04-2025 ।

थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा मोटरसाईकिल चोरी करने वाले 02 शातिर अभियुक्तगण लाखन व दीपक को चोरी की एक मोटर साइकिल , एक स्कूटी एवं अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के कुशल नेतृत्व में टूण्डला पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान गैल गैस गोदाम के पास थाना टूण्डला से मोटर साइकिल चोरी करने वाले 02 शातिर अभियुक्तगण 1. लाखन पुत्र भूरी सिंह निवासी पचवान थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद व 2. दीपक पुत्र अशोक निवासी त्रिलोकपुर थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद को मय मोटर साइकिल पैशन प्रो रंग लाल नम्बर प्लेट पर न. UP83Z1633 तथा चैसिस न. MBLJA12ACDGE06620 व इंजन नं0 JA12ABDGE08617 मय एक अदद एक्टिवा स्कूटी का नं0 UP83R0376 चैसिस न0 ME4JC446BA8099153 मय एक नाजायज तमंचा 315 बोर मय एक कारतूस 315 बोर के गिरफ्तार किया गया । बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर थाना टूण्डला पर मु0अ0सं0 137/2025 धारा 317(2),317(5)BNS व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है । बरामद मोटर साइकिल के सम्बन्ध में थाना उत्तर में मु0अ0सं0 209/25 धारा 303(2) पंजीकृत है । अभियुक्तगण लाखन व दीपक उपरोक्त के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

गिरफ्तारी का स्थान-
गैल गैस गोदाम के पास थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।

नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण-
1. लाखन पुत्र भूरी सिंह निवासी पचवान थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
2. दीपक पुत्र अशोक निवासी त्रिलोकपुर थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।

बरामदगी का विवरण-
1. एक मोटर साइकिल पैशन प्रो रंग लाल नम्बर प्लेट पर न. UP83Z1633 तथा चैसिस न. MBLJA12ACDGE06620 व इंजन नं0 JA12ABDGE08617
2. एक अदद एक्टिवा स्कूटी का नं0 UP83R0376 चैसिस न0 ME4JC446BA8099153
3. एक नाजायज तमंचा 315 बोर मय एक कारतूस 315 बोर ।

आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण –
1. मु0अ0सं0 209/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 137/2025 धारा 317(2),317(5) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1. प्र0नि0 अन्जीश कुमार सिंह थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 मुकुल त्यागी थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 सावन कुमार थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
4. है0का0 955 रमेश कुमार थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
5. है0का0 672 सुशील कुमार थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
6. है0का0 346 दिलीप कुमार थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
7. का0 123 भूपेन्द्र थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh
preload imagepreload image