संशोधित

विगत वर्षांे की भॉति इस वर्ष भी दिनॉक- 14-04-2025 को प्रातः 11.00 बजे सैक्टर-01, सुहाग नगर, फिरोजाबाद स्थित जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास, कार्यालय द्वारा उनके जन्म दिवस के अवसर पर डा0 भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उनका जन्म दिवस मनाया गया । उक्त अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, फिरोजाबाद, कैप्टन(आई.एन.) आशीष कुमार मित्तल (अ0प्रा0) द्वारा डा0 भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा/छायाचित्र के समक्ष जीवन पर प्रकाश डालते हुये अवगत कराया कि डाी0 भीमराव अम्बेडकर एक महान अर्थशास्त्री, न्यायवादी, राजनेता और समाज सुधारक थे। डा0 भीम राव अम्बेडकर जी को बाबा साहेब के नाम से भी जाना जाता है। इनका जन्म दिनॉक 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के महॅू गॉव में हुआ था। इनके पिता का नाम श्री रामजी सकपाल और माता का नाम भीमावाई था। डा0 भीमराव अम्बेडकर बचपन से ही पढने लिखने में तेज थे। उन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा सतारा गव्हर्मेंट हाईस्कूल और माध्यमिक शिक्षा मुम्बई में पूरी की। सन 1913 में उन्होंने बडौदा के महाराज सयाजी राव गायकवाड से छात्रवृत्ति मिलने पर कोलंबिया विश्वविद्यालय से आगे कीशिक्षा पूरी की। उन्होंने अर्थशास्त्र विषय में एम.ए. पी.एच.डी. प्राप्त की थी। बचपन में उन्हें महार जाति जिसे एक अछूत जाति माना जाता से होने के कारण सामाजिक बहिष्कार छुआछूत, अपमान का सामना करना पडता था। जिसके कारण उनकी जीवन धारा पूरी तरह परिवर्तित हो गयी। जिससे उन्हें अपने आपको उस समय उच्चतम शिक्षा का बनने के लिये प्रेरित किया। बाबा साहब ने भारतीय संविधान के निर्माण में अपना अहम योगदान दिया। उन्होंने अपने जीवन सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, शैक्षणिक, धार्मिक, औद्योगिक एवं संवैधानिक क्षेत्रों में अनगिनत कार्य किये उन्हांने हमें शिक्षित बनो, संघठित रहों और संघर्ष करें। यह अमूल्य संदेश दिया। दुर्भाग्यवश 06 दिसम्बर 1956 को डा0 भीमराव अम्बेडकर जी का दिल्ली में महापरिनिर्वाण हुआ उन्हें मरणोपरान्त 1990 में भारत के सर्वोच्च नागरिक का सम्मान, भारत रत्न से सम्मानित किया गया। समाज में समता और समानता के महामानव, भारत रत्न डा0 भीमराव अम्बेडकर जी सभी के लिये हमेशा आदरणीय रहे हैं। हम उनके जीवन से प्रेरणा लें तथा शिक्षा और न्याय का महत्व समझें और अपने देश को आगे बढायें तथा स्वल्पाहार के उपरान्त कार्यकम का समापन किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास के अधिकारी, कैप्टन आशीष कुमार मित्तल (आई.एन., अ0प्रा0) एवं कर्मचारी राघवेन्द्र, राम कुमार, मु0 लुकमान, पूर्व सैनिक, पूर्व सैनिक आश्रित, सपना, हीरा कुमारी एवं अन्य पूर्व सैनिक व उनके आश्रित आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।

सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी,
फिरोजााबद।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

जनपद के ब्लॉक स्तर / ग्रामों / स्कूल / विद्यालयों आदि में आयोजित होंने वाले ऑपरेशन जागृति 4.0 के तहत महिलाओं / बालिकाओं / छात्राओं को ऑपरेशन जागृति के मुख्य बिन्दुओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया

preload imagepreload image