प्रेस नोट दिनांक 14-04-2024 थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।

थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा अवैध विस्फोटक पदार्थ से पटाखे बनाने वाले 01 शातिर अभियुक्त को अवैध पटाखा बनाने की सामग्री सहित किया गया गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अवैध विस्फोटक पदार्थ से पटाखे बनाने वाले अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के कुशल नेतृत्व में थाना टूण्डला पुलिस टीम व नायब तहसीलदार टूण्डला द्वारा चैंकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर शातिर अभियुक्त नन्दकिशोर पुत्र स्व0 रामप्रकाश निवासी नगला विष्णु, राजू की बाउण्ड्री के पास चौकी रामनगर थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद को ग्राम शंकरपुर के समीप शिवकुमार के खेत में बने एचपी गैंस एजेन्सी के बन्द पड़े कमरे थाना टूण्डला से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त नन्दकिशोर के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर थाना टूण्डला पर मु0अ0सं0 136/2025 धारा 5/9ख विस्फोटक अधिनियम 1884 पंजीकृत किया गया । अभियुक्त नन्दकिशोर के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

घटना का संक्षिप्त विवरण-
उक्त बन्द गैस एजेन्सी शिवकुमार फौजी (रिटायर्ड) पुत्र गाँधी निवासी राजा का ताल थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद का है व पटाखे बनाने का कार्य सिन्टू यादव पुत्र श्याम सिंह यादव व उसके भाई उपेन्द्र यादव उर्फ रोबिन यादव पुत्र श्याम सिंह यादव निवासीगण चौडी वाली गली आजाद नगर , किताब सिंह की चक्की के पास चौकी रामनगर थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद के द्वारा संचालन किया जा रहा है । मौके से बन्द पड़ी गैस एजेन्सी के मालिक- शिवकुमार फौजी व संचालनकर्ता सिन्टू यादव व उपेन्द्र यादव उर्फ रोबिन यादव फरार है ।

गिरफ्तारी का स्थान-
वहद ग्राम शंकरपुर गाँव के समीप शिवकुमार के खेत में बने एचपी गैंस एजेन्सी के बन्द पड़े कमरा थाना क्षेत्र टूण्डला जनपद फिरोजाबाद।

गिरफ्तार अभियुक्त –
1. नन्द किशोर पुत्र स्व0 रामप्रकाश निवासी नगला विष्णु, राजू की बाउण्ड्री के पास चौकी रामनगर थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।

वांछित अभियुक्तगण –
1. शिवकुमार फौजी (रिटायर्ड) पुत्र गाँधी निवासी राजा का ताल थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
2. सिन्टू यादव पुत्र श्याम सिंह यादव निवासी चौडी वाली गली आजाद नगर , किताब सिंह की चक्की के पास चौकी रामनगर थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।
3. उपेन्द्र यादव उर्फ रोबिन यादव पुत्र श्याम सिंह यादव निवासी चौडी वाली गली आजाद नगर , किताब सिंह की चक्की के पास चौकी रामनगर थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।

बरामदगी का विवरण-
1-पटाखे बनाने का सामान ,पोटाश 420 किलो , गंधक 100 किलो ।
2-कागज की बत्तिया के बने पटाखे 400 किलो ।
3-अधबने 250 किलो , 170 क्रेट व 01 अदद ड्रम थिनर 150 लीटर ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक अन्जीश कुमार सिंह थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
2. नायब तहसीलदार टूण्डला सरिता भारतीय , जनपद फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 राकेश कुमार गिरी थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
4. उ0नि0 सावन कुमार थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
5. हैका0 346 दिलीप कुमार थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
6. है0का0 672 सुशील थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
7. का0 123 भूपेन्द्र सिह थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
8. का0 554 गौरव कुमार थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
9. का0 1150 हरिओम सिंह थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh
preload imagepreload image