पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने संविधान निर्माता एवं भारत रत्न डॅा0 भीमराव आम्बेडकर की जयंती पर प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है
बाबा साहेब राष्ट्र निर्माता एवं युग पुरूष थे-जयवीर सिंह

उत्तर प्रदेश के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री जयवीर सिंह ने संविधान निर्माता एवं भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर जी की जयंती की पूर्व संध्या पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी है।
उन्होंने एक जारी संदेश में कहा कि बाबा साहेब का जीवन संघर्ष, दृढ़ संकल्प और अटूट समर्पण का प्रतीक है। वह राष्ट्र निर्माता एवं युग पुरूष थे। उन्होंने सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध आवाज उठाकर देश को समानता और सामाजिक न्याय को एक नई दिशा दी। उनके द्वारा निर्मित भारतीय संविधान न केवल हमारे लोकतंत्र की रीढ़ है, बल्कि यह हमें सामाजिक समरसता, मानवाधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक भी करता है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार, विशेष रूप से संस्कृति एवं पर्यटन विभाग, बाबा साहेब के विचारों एवं योगदान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में ‘हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान’ जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से उनकी गौरवगाथा को नई पीढ़ी से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उनके बताये हुए मार्ग पर चलकर भारत विश्व गुरू बन सकता है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

जनपद के ब्लॉक स्तर / ग्रामों / स्कूल / विद्यालयों आदि में आयोजित होंने वाले ऑपरेशन जागृति 4.0 के तहत महिलाओं / बालिकाओं / छात्राओं को ऑपरेशन जागृति के मुख्य बिन्दुओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया

preload imagepreload image