प्रेस नोट दिनांक 13-04-2025 थाना एका जनपद फिरोजाबाद ।
थाना एका पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त अवकेश कुमार को किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में जनपद में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण फिरोजाबाद के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी जसराना फिरोजाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना एका पुलिस टीम द्वारा थाना एका पर पंजीकृत मु0अ0सं0 31/25 धारा 318(4) बीएनएस व 7/13(3)उ0प्र0सार्व0 परीक्षा(अनुचित साधनों का निवारण) अध्यादेश, 2024 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अवकेश कुमार पुत्र रामप्रकाश निवासी नगला तोताराम जसरथपुर पोस्ट जखई थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद को नगला धन सिंह मोड के पास से गिरफ्तार किया गया है । उपरोक्त गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त-
1- अवकेश कुमार पुत्र रामप्रकाश निवासी नगला तोताराम जसरथपुर पोस्ट जखई थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त-
1- मु0अ0सं0 31/25 धारा 318(4) बीएनएस व 7/13(3)उ0प्र0सार्व0 परीक्षा(अनुचित साधनों का निवारण) अध्यादेश, 2024
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष रमित कुमार आर्य थाना एका, फिरोजाबाद
2. उ0नि0 श्री विपिन कुमार थाना एका, फिरोजाबाद
3. हे0का0 334 सचिन सिंह थाना एका, फिरोजाबाद