अपडेट थाना साइबर अपराध दिनाँक 12-04-2025 जनपद फिरोजाबाद ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में थाना साइबर अपराध पुलिस टीम द्वारा साइबर ठगी में वादी के 18,000/- रूपये कराए सकुशल वापस ।
वादी अंकुश गुप्ता पुत्र श्री शिव कुमार गुप्ता निवासी तिलक नगर थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद द्वारा थाना साइबर अपराध पर शिकायती पत्र दिया गया था कि अज्ञात साइबर ठगों द्वारा धोखाधडी कर के उसके खाते से 18,000/- रुपये की धनराशि ठग ली गयी है ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में प्रभारी थाना साइबर क्राइम को घटना के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया गया । थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा समयबद्ध प्रयास करते हुए सम्बन्धित बैंको व नोडल अधिकारियों को पत्राचार किया गया । जिसके क्रम में वादी की पुरी धनराशि कुल 18,000/- रुपये सकुशल वापस कराए गए । वादी द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित एवं थाना साइबर अपराध पुलिस टीम का धन्यवाद प्रकट किया गया ।
रुपये वापसी कराने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री राजेश सिंह थाना साइबर अपराध जनपद फिरोजाबाद ।
2. मु0आ0 राकेश कुमार थाना साइबर अपराध जनपद फिरोजाबाद ।
3. आ0 लव कुमार थाना साइबर अपराध जनपद फिरोजाबाद ।
5. आ0 हेमेंद्र प्रताप सिंह थाना साइबर अपराध जनपद फिरोजाबाद ।
6. आ0 अतुल कुमार थाना साइबर अपराध जनपद फिरोजाबाद ।