प्रेस नोट 12-04-2025 थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद ।

थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा इंडियन बैक कस्बा जसराना में धोखाधडी कर 1,85,97,900/- (अनुमानित) रूपये से अधिक का गबन करने वाले वाँछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में जनपद में वाँछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी जसराना के कुशल नेतृत्व में थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा थाना जसराना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 0073/2025 धारा 316(5)/318(4)/338/336(3)/340(2)/111 बी.एन.एस से सम्बन्धित वाँछित अभियुक्त सुखदेव सिंह पुत्र छोटोलाल बघेल निवासी 25 बालाजीपुरम थाना हाइवे जनपद मथुरा को पटीकरा नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया है । अभियुक्त इंडियन बैक कस्बा जसराना मे धोखाधडी कर 1,85,97,900/- (अनुमानित) रूपये से अधिक का गबन करने वाले बैंक मेनेजर राघेवन्द्र सिंह का साथी है । उपरोक्त अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जा रहा है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण—
वादी श्री तरुण कुमार विश्रोई अंचल प्रमुख, इंडियन बैंक, अंचल कार्यालय आगरा द्वारा दिनांक 27.03.2025 को अभियुक्तगण श्री राघवेंद्र सिंह पुत्र श्री रामपाल 2 जय प्रकाश सिंह पुत्र श्री अमर सिंह द्वारा इंडियन बैक कस्बा जसराना मे धोखाधडी कर 1,85,97,900/- (अनुमानित) रूपये से अधिक का गबन कर लने के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 0073/2025 धारा 316(5)/318(4)/338/336(3)/340(2)/111 बी.एन.एस पंजीकृत कराया था । अभियुक्तगण द्वारा संगठित रूप से गैंग बनाकर अपने पद का दुरूपयोग कर इण्डियन बैंक कस्बा जसराना में प्रचलित खाताधारक/शिकायतकर्ताओ/पीडितों के 91 खातो से कुल 1,85,97,900 (एक करोड पिच्चासी लाख सत्तानवें हजार नो सौ रूपये ) रूपयों का धोखाधडी कर गबन किया गया है । बैक कर्मचारीगण द्वारा खाता धारको के पैसो को गिरोह में शामिल 1. आकाश मिश्रा 2. सौमिल 3. सुखदेव 4. नीलेश 5. वीरबहादुर के खाते जोकि इण्डियन बैंक शाखा कस्बा जसराना में जमा कर दिया जाता था और उन पैसो के एवज में राघवेन्द्र व अन्य साथियो द्वारा ब्याज वसूल करके आर्थिक लाभ प्राप्त कर बैंक में जमा खाता धारको के रूपयो को जनता के पैसो का गबन किया गया है । आज दिनांक 12.04.2025 को गिरोह के सदस्य सुखदेव सिंह पुत्र छोटोलाल बघेल निवासी 25 बालाजीपुरम थाना हाइवे जिला मथुरा का भी थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।

नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तः-
1. सुखदेव सिंह पुत्र छोटोलाल बघेल निवासी 25 बालाजीपुरम थाना हाइवे जनपद मथुरा ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. प्र0नि0 श्री शेर सिंह थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद ।
2. व0उ0नि0 मुनेश कुमार थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 श्री परविन्दर सिंह थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद ।
4. उ0नि0 मौ0 अकरम थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद ।
5. का0 673 सत्यपाल सिंह थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद ।
6. का0 401 लक्ष्मण सिंह थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

जनपद के ब्लॉक स्तर / ग्रामों / स्कूल / विद्यालयों आदि में आयोजित होंने वाले ऑपरेशन जागृति 4.0 के तहत महिलाओं / बालिकाओं / छात्राओं को ऑपरेशन जागृति के मुख्य बिन्दुओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया

preload imagepreload image