फिरोजाबाद/05 अप्रैल/सू0वि0/

शहर में अमन एवं शांति स्थापित करने के लिए जिलाधिकारी रमेश रंजन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के नेतृत्व में सम्पूर्ण प्रशासन दृढ़ संकल्पित नजर आ रहा है, इसी क्रम में जिलाधिकारी ने एसपी सिटी कार्यालय में जनपद के धर्म गुरुओं एवं संभ्रांत नागरिकों के साथ एक बैठक का आयोजन किया, जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित धर्म गुरुओं एवं संभ्रांत नागरिकों से शांति स्थापना हेतु उनके सुझाव लिए, साथ ही उन्होंने उनसे अपील कि, की आप सब की जिम्मेदारी है, कि शहर में कहीं भी भ्रामक खबरें न फैलने पाए।
साथ ही साथ जनपद में अमन चैन स्थापित करने में आप सब की भूमिका महत्वपूर्ण है, एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते आप सबकी जिम्मेदारी भी है, कि आप सब जनपद में सभी वर्गों एवं संप्रदायों को एकता के बंधन में सूत्रबद्ध करें, आप नवयुवकों को जागरूक करें, कि आप सब किसी भी प्रकार की भ्रामक खबरें शेयर न करें, जिससे किसी भी धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचती हो, पुलिस द्वारा लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर निगरानी रखी जा रही है, आप सबसे अपील है कि किसी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों को देखें तो तत्काल डायल 112 पर संबंधित थाना व चैकी पर सूचना देने का कष्ट करें, जिससे प्रशासन आपकी हर संभव मदद ससमयं पहुंचा सकें।
इसी क्रम में कलैक्ट्रेट सभागार कक्ष में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 विशु राजा एवं एस पी सिटी ने संभ्रांत नागरिकों एवं धर्मगुरूओं के साथ बैठक की, बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने विस्तारपूर्वक वक्फ संशोधन विधेयक-2025 के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की, तथा अनुरोध किया कि जनमानस में किसी भी प्रकार का गलत संदेश या भ्रामक खबर प्रसारित न हो, इसमें आप सब महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैै, बैठक में आलम मुस्तफा याकूबी सचिव, इस्लामिक सेन्टर मदीना कालोनी, डा० आफताब, एडवोकेट सगीर खॉन, द्वारा वक्फ अधिनियम के सम्बन्ध में विचार प्रकट करते हुए जनपद फिरोजाबाद के आम नागरिकों तक वक्फ अधिनियम के फायदे होने के सम्बन्ध में अवगत कराने का आश्वासन दिया, जिससे आम नागरिकांे इसके सम्बन्ध में जान सकें और किसी भी प्रकार की अफवाहों से बच सके।
बैठक में जनपद से आलम मुस्तफा याकूबी सचिव, इस्लामिक सेन्टर मदीना कालोनी, डा० आफताब, एडवोकेट सगीर खॉन, वरिष्ठ पत्रकार मुजफ्फर अली, जामा मस्जिद के ईमाम जमील अहमद, शाही मस्जिद सिविल लाइन के मुतवल्ली सगीर अहमद वक्फ नं0-74 के मुतवल्ली श्री मोहम्मद यासीन सलमानी, वक्फ नं0-76 मस्जिद नूर कटरा के मुतवल्ली फातिर सज्जाद, वक्फ नं0-189 मस्जिद नालबन्द चैराहा के मुतवल्ली शेख समसुद्दीन, वक्फ नं0-58 मस्जिद मक्खनपुर के मुतवल्ली सफीक बक्स, व०नं०-आई-57 वक्फ जब्बार हुसैन, व०नं0-35 मस्जिद मेवा फरोशान के मुतवल्ली लईकउद्दीन, साकाजिक कार्यकर्ता मौलाना अदहम मुस्तफा शादी, हाफिज इमरान, मो० इमरान, मौलाना अब्दुल अलीम, मौलाना फरीद अहमद खॉ आदि उपस्थित रहे।
संलग्नक फोटो
जिला सूचना अधिकारी फिरोजाबाद

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh
preload imagepreload image