प्रेस नोट थाना दक्षिण दिनाँक 05.04.2025 जनपद फिरोजाबाद ।
थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त को एक तमंचा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के अऩुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना दक्षिण पुलिस को य़ूपी 112 कन्ट्रोल पर कालर/अभियुक्त गोपाल पुत्र प्रमोद राठौर निवासी करबला गली नम्वर 10/3 थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद द्वारा सूचना दी गयी कि शिवा पुत्र वीरेन्द्र निवासी करबला गली नम्बर 05 थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद को मय एक देशी तंमचा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर के पकड लिया गया । सूचना पर थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर उक्त सूचना की गहनता से जाँच की गयी तथा कालर गोपाल/अभियुक्त उपरोक्त से कडाई से पूछताछ की गयी तो कालर गोपाल ने बताया कि कुछ समय पूर्व मैने चोरी का सामान खरीदा था जिसमें अभियुक्त गोपाल व उसके पिता जेल गये थे । मुझे शक था कि मुझे शिवा ने पुलिस द्वारा पकडवाया है इसलिए मैंने शिवा उपरोक्त के पास प्लाट में एक तंमचा व 02 कारतूस 315 बोर रख दिया था तथा उससे मारपीट भी की थी । जिसकी सूचना मैंने यूपी 112 को दी थी । थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा मौके पर ही कालर/अभियुक्त गोपाल पुत्र प्रमोद राठौर निवासी करबला गली नम्बर 10/3 थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद को एक तमंचा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज सहित गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्य़वाही कर मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त—
1. गोपाल पुत्र प्रमोद राठौर निवासी करबला गली नम्वर 10/3 थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद ।
बरामदगी का विवऱण –
1. एक अदद तमंचा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
गिरफ्तार शुदा अभियुक्त का आपराधिक इतिहास –
01-मु0अ0स0-326/2025 धारा 3/25 A Act थाना दक्षिण ।
02-मु0अ0स0-830/2024 धारा 305/331(4)/317(2) बीएनएस थाना दक्षिण ।
03-मु0अ0स0-10/2022 धारा 504/506 भादवि थाना दक्षिण ।
04-मु0अ0स0-327/2025 धारा 115(2)/351(2)/352 बीएनएस थाना दक्षिण ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री योगेन्द्रपाल सिंह थाना दक्षिण
2. उ0नि0 मौ0 नफीस थाना दक्षिण फिरोजाबाद
3. उ0नि0 आदित्य कौशिक थाना दक्षिण फिरोजाबाद
4. है0का0 1055 अशोक कुमार थाना दक्षिण फिरोजाबाद