प्रेस नोट थाना एका दिनांक 05-04-2025 जनपद फिरोजाबाद ।
थाना एका पुलिस टीम द्वारा महिला सम्बन्धी अपराध में वांछित 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी जसराना के नेतृत्व में थाना एका पुलिस टीम द्वारा थाने पर पंजीकृत मु0अ0सं0 61/2025 धारा 87/64 बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्त गुड्डू खाँन पुत्र मेहदीहसन निवासी घंघोरा घंगोरी पोस्ट अभयपुर थाना भोजीपुरा जनपद बरेली को दिनांक 05.04.2025 को शिशियापुल के पास थाना एका जनपद फिरोजाबाद से गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त –
1. गुड्डू खाँन पुत्र मेहदीहसन निवासी घंघोरा घंगोरी पोस्ट अभयपुर थाना भोजीपुरा जनपद बरेली ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त –
मु0अ0सं0 61/2025 धारा 87/64 बीएनएस थाना एका फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1. थानाध्यक्ष रमित कुमार आर्य थाना एका जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री अर्जुन राठी थाना एका जनपद फिरोजाबाद ।
3. का0 377 प्रदीप कुमार थाना एका जनपद फिरोजाबाद ।
4. का0 444 संतोष कुमार थाना एका जनपद फिरोजाबाद ।