जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत सतही श्रोत आधारित पेयजल योजना (पैकेज-1) की पुनःरीक्षित डी०पी०आर० के अनुमोदन हेतु बैठक के सम्बन्ध में।
जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में दिनांक-08.04.2025 को प्रातः 11:00 बजे कलैक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत सतही श्रोत आधारित पेयजल योजना (पैकेज 1) के पुनःरीक्षित डी०पी०आर० की “जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन” समिति द्वारा अनुमोदन करने के सन्दर्भ में बैठक आहूत की गयी है। उपरोक्त बैठक में समय से प्रतिभाग करने का कष्ट करें।
(देवेन्द्र कुमार सिंह)
अधिशासी अभियन्ता / सदस्य सचिव, जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन, फिरोजाबाद।
About Author
Post Views: 1,053