महिला बीट सुदृढ़ीकरण अपडेट दिनांक 04-04-2025 जनपद फिरोजाबाद
महिला बीट सुदृढ़ीकरण हेतु शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में जिसके अन्तर्गत महिला संबंधित अपराधों में कमी लाने हेतु, पीड़िता महिलाओं की काउंसलिंग करने हेतु एवं महिला सम्बन्धी कानून के सम्बन्ध में जागरूक करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में महिला बीट पुलिसकर्मियों द्वारा जनपद के विभिन्न कस्बों / ग्रामों में जाकर महिलाओं / बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है । पीडित महिलाओं के पास जाकर उनकी काउंसलिंग की जा रही है साथ ही महिला सम्बन्धी अपराधों में कमी लाने हेतु भी जागरूक किया जा रहा है । इसी क्रम में महिलाओं को महिला सम्बन्धी विभिन्न कानूनों के सम्बन्ध में जागरूक किया जा रहा है । इसका मुख्य उद्देश्य महिला सम्बन्धी अपराधों में कमी लाना है एवं महिलाओं की काउंसलिंग करते हुए उनकी समस्याओं को विधिवत सुनते हुए निस्तारण करना है । जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों के ग्रामों में चौपाल लगाकर महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है । साथ ही महिलाओं को आपातकालीन स्थिति में विभिन्न टोल फ्री नम्बरों के बारे में भी जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है ।
विभिन्न हैल्पलाइन नम्बरः-
• पुलिस -112
• फायर – 101
• एम्बुलेंस – 102/108
• महिला सहायता – 1090
• मुख्यमंत्री हेल्प लाइन – 1076