फिरोजाबाद/03 अप्रैल/सू0वि0/
जिलाधिकारी का अभिनव प्रयोग, जिले के समस्त ग्राम प्रधानों के साथ शासन की योजनाओं के संबंध में आयोजित की कार्यशाला
अब आपका कार्य क्षेत्र और उत्तरदायित्व दोनों बढ़ा है: जिलाधिकारी
शासन की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी आपके माध्यम से सहजता से लोगों तक पहुंच सकेगी: जिलाधिकारी
जिलाधिकारी रमेश रंजन का जनपद में एक अभिनव प्रयोग स्थानीय शासन के प्रमुख स्तंभ ग्राम प्रधानों व पंचायत सचिवों के साथ जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ एक कार्यशाला का आयोजन किया, यह आयोजन पुलिस प्रांगण में स्थित सभागार कक्ष में किया गया, इस कार्यशाला में जनपद के समस्त ग्राम प्रधानों के साथ-साथ समस्त सचिवों ने भी प्रतिभाग किया, इस आयोजित कार्यशाला में उपस्थित समस्त ग्राम प्रधानों के समक्ष अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की समस्त योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी, इस कार्यशाला का प्रमुख उद्देश्य यह था कि ग्राम प्रधानों को समस्त जनहित कारी योजनाओं की जानकारी देना, ताकि ग्राम प्रधान इस जानकारी को अपने क्षेत्र के लोगों को दे सके, अर्थात शासन की योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंच सके, जिलाधिकारी ने उपस्थित ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी भूमिका समाज और राष्ट्र के निर्माण में महती है, आपका संबंध गांव के उसे तबके से है, जो शासन की लाभकारी योजनाओं से वंचित है, इसलिए उनको जागरूक बनाने के लिए आपका इन योजनाओं से परिचित होना जरूरी है, आप द्वारा दी गई जानकारी से लोग लाभान्वित होंगे और शासन की योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे, आने वाले कुछ महीने आपके लिए और हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, इन महीने में हमें मिलजुल कर शासन की योजना को लाभ जनता तक पहुंचना है, जिलाधिकारी ने इस अवसर पर दो योजनाओं की विशेष रूप से चर्चा की मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि यह सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, इस योजना के तहत युवाओं को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए पाँच लाख तक ब्याज मुक्त ऋण मिलता है, जिलाधिकारी ने कहा कि अगर आप गांव के 100 परिवारों को भी इस योजना के संबंध में जानकारी देंगे, तो इन 100 परिवारों के नवयुवकों को रोजगारपरक बनाया जा सकेगा, इससे उनका पलायन रुकेगा और उन्हें हम आत्मनिर्भर भी बना सकेंगे, अतः आप सबसे मेरा अनुरोध है, कि हर गांव में बने पंचायत भवनों में अपने गांव के लोगों को एकत्रित कर सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना के बारे में जानकारी अवश्य दें, साथ ही साथ आप इस योजना हेतु उत्साहित और मेहनती युवाओं का ही चुनाव करें, जिससे योजना का लाभ सही व्यक्तियों तक पहुंच सके, इसी तरह जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की भी विस्तृत चर्चा की, उन्होंने कहा कि अभी भी कुछ ऐसी ग्राम पंचायतें हैं, जहां पर इस पर बहुत कम कार्य हुआ है।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस लोक कल्याणकारी योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले, यह हमारी और आपकी जिम्मेदारी है, इसमें ग्राम प्रधान महती भूमिका निभा सकते हैं, जिलाधिकारी ने कहा कि सभी ग्राम प्रधानों से मेरा अनुरोध है, कि प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे में प्रशासन की मदद करें, जिससे पात्र व्यक्तियों को इसका लाभ दिलाया जा सके, जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त सचिवों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इसमें किसी प्रकार की भ्रष्टाचार की शिकायत आई, तो आप सबके ऊपर कठोर कार्यवाही की जाएगी, जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी छः महीनों में आपके कार्य धरातल पर दिखना चाहिए, सभी खंड विकास अधिकारी ग्राम प्रधान और सचिव मिलकर, इस बात को सुनिश्चित कर लें, कि गांव में चकरोड़ इत्यादि की स्थिति खराब न हो, उनको तत्काल दुरुस्त करा लें, आप सब जनता की समस्याओं को आत्मसात करते हुए कार्य करेंगे, तो कार्य में गुणवत्ता भी होगी और कार्य समय से पूर्ण होगा, जिलाधिकारी ने कन्या सुमंगला योजना की भी चर्चा कि, की इस योजना से बालिकाओं के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव उपस्थित हुआ है, परंतु अभी भी इस योजना की जानकारी बहुत कम लोगों को है, इसलिए इस महत्वपूर्ण योजना के संबंध में भी, आप सब लोगों को जानकारी उपलब्ध करायंे, इसलिए आप सबसे मेरा अनुरोध है कि लोगों के बीच जाएं और सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को बताए, उन्होंने उपस्थित ग्राम प्रधानों से कहा कि अब आपकी भूमिका काफी बढ़ चली है,
अब आपका उत्तरदायित्व भी बढ़ा है, इसलिए जरूरी है कि आपकी जानकारी का क्षेत्र विस्तृत हो, जिससे आप शासन की योजनाओं की जानकारी से लोगों को लाभान्वित कर सकें, इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मोहन लाल गुप्ता, डीएफओ विकास नायक, परियोजना निदेशक सुभाष चंद्र त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी के साथ-साथ समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
संलग्नक फोटो
जिला सूचना अधिकारी फिरोजाबाद