📌अपडेट दिनांक 02-04-2025 बिना रजिस्ट्रेशन और नाबालिग चालकों द्वारा संचालित ई-रिक्शा के खिलाफ फिरोजाबाद पुलिस की सख्त कार्रवाई📌

➡️आज दिनांक 02-04-2025 को यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा शासन के निर्देशानुसार चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बिना रजिस्ट्रेशन, नाबालिगों द्वारा संचालित एवं बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस के चलाए जा रहे ई-रिक्शा के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

➡️इस अभियान के दौरान कुल 25 ई-रिक्शा को नियमों का उल्लंघन करने पर सीज कर यातायात कार्यालय में दाखिल किया गया। यह कार्रवाई शहर में सुरक्षित और सुगम यातायात सुनिश्चित करने तथा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से की गई है।

➡️यातायात पुलिस फिरोजाबाद नागरिकों से अपील करती है कि किसी भी वाहन का संचालन केवल वैध रजिस्ट्रेशन एवं ड्राइविंग लाइसेंस के साथ ही करें। विशेष रूप से अभिभावकों से अनुरोध है कि वे अपने नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने की अनुमति न दें, क्योंकि इससे न केवल उनका भविष्य प्रभावित हो सकता है बल्कि अन्य सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा भी खतरे में पड़ती है।

🚔यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, और नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। यातायात पुलिस सभी नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा करती है ताकि सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके।🚔

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh
preload imagepreload image