फिरोजाबाद स्क्रिप्ट

फिरोजाबाद में ‘स्कूल चलो अभियान और ‘संचारी रोग नियंत्रण अभियान’ का भव्य शुभारंभ

फिरोजाबाद जनपद में ‘स्कूल चलो अभियान’ और ‘संचारी रोग नियंत्रण अभियान’ की भव्य शुरुआत सदर विधायक मनीष असीजा और जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई। इन अभियानों का उद्देश्य शिक्षा के प्रचार-प्रसार और संचारी रोगों की रोकथाम सुनिश्चित करना है। कार्यक्रम के दौरान सदर विधायक मनीष असीजा ने कहा, हमें हर बच्चे को स्कूल से जोड़ना है और यह सुनिश्चित करना है कि उन्हें उचित संसाधन उपलब्ध हों। प्रशासन द्वारा स्कूलों में फर्नीचर, बिजली, पुस्तकालय और खेल के मैदान उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे विद्यार्थियों की प्रतिभा निखर सके।” उन्होंने यह भी बताया कि डिजिटल संसाधनों को भी बढ़ाया जा रहा है ताकि बच्चों को आधुनिक शिक्षा का लाभ मिल सके। उन्होंने नागरिकों से इन अभियानों में समन्वय बनाकर सफलता दिलाने की अपील की। इस अवसर पर जिलाधिकारी रमेश रंजन ने शिक्षा और स्वास्थ्य को सुशासन का महत्वपूर्ण आधार बताते हुए कहा, समय के साथ परिस्थितियां बदल रही हैं, और अब लोग अपने बच्चों को सरकारी विद्यालयों में पढ़ाना चाहते हैं। हमें सुनिश्चित करना होगा कि सभी स्कूल सुचारू रूप से संचालित हों।” उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि “बिना अनुमति के संचालित स्कूलों को तत्काल बंद कराया जाए और उचित कार्रवाई की जाए।” साथ ही, सभी मुख्य विभागों को संचारी रोग नियंत्रण अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। एंबुलेंस की संख्या बढ़ाई गई है, जिससे रिस्पांस टाइम भी कम हुआ है। आगामी तीन-चार महीने संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, इसलिए इस अभियान को गंभीरता से लेना होगा।मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य ने बताया कि अब सरकारी विद्यालयों में बच्चों को टेबल-कुर्सियों की सुविधा उपलब्ध हो रही है और गांवों में पुस्तकालयों का निर्माण किया जा रहा है, जिससे विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक माहौल मिल सके।कार्यक्रम के दौरान कक्षा 1 के छात्र सानिध्य और कक्षा 6 की छात्रा आस्था का मुख्य अतिथियों द्वारा नव प्रवेश कराया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण से की गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बरेली में 933 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं के लोकार्पण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी देखा गया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

त्तर प्रदेश के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री जयवीर सिंह ने संविधान निर्माता एवं भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर जी की जयंती की पूर्व संध्या पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी है

preload imagepreload image