अपडेट दिनांक 04-03-2025 जनपद फिरोजाबाद ।
आज दिनांक 04-03-2025 को यातायात पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर एडीफाई स्कूल के छात्र /छात्राओं के साथ सुभाष चौराहे पर बिना हैलमेट पहने दुपहिया वाहन चालकों को पुष्प देकर हैलमेट पहनने एवं पेट्रोल पम्प पर सेल्समैनों को भी पुष्प देकर बिना हैलमेट पहनने वालों को पेट्रोल न देने की अपील की गयी । सुरक्षित यातायात के लिए हैलमेट का सदैव प्रयोग करें , तीन सवारी न बैठायें , यातायात सिग्नल का सदैव पालन करने, नशे में गाडी न चलायें , गाडी चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने साथ ही सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा की थीम अपनाये जाने हेतु जागरुक किया गया ।
About Author
Post Views: 1,027