सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि जिला सेवायोजन कार्यालय फिरोजाबाद के तत्वावधान में दिनांक 07-03-2025 को प्रातः 10:00 बजे से राम सिंह महाविद्यालय, नगला सिकन्दर, एटा रोड़, टूण्डला, जनपद फिरोजाबाद में एक दिवसीय निःशुल्क वृहद् रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सेवायोजन विभाग के वेब पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर बेरोजगार अभ्यर्थियों को ऑनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। इस मेले में देश-प्रदेश की विभिन्न कम्पनियों के नियोजकों द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कर चयन प्रक्रिया सम्पादित की जायेगी। चयन प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क है।

अभ्यर्थियों से अपेक्षा की जाती है कि वे अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर योजना का लाभ उठायें। मेले में साक्षात्कार के समय अभ्यर्थियों को पंजीयन कार्ड, शैक्षिक प्रमाण पत्र व फोटो/आई०डी० व रिज्यूम साथ लाना आवश्यक होगा।

प्रभारी जिला रोजगार सहायता अधिकारी फिरोजाबाद

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

अभियान चलाकर एडीफाई स्कूल के छात्र /छात्राओं के साथ सुभाष चौराहे पर बिना हैलमेट पहने दुपहिया वाहन चालकों को पुष्प देकर हैलमेट पहनने एवं पेट्रोल पम्प पर सेल्समैनों को भी पुष्प देकर बिना हैलमेट पहनने वालों को पेट्रोल न देने की अपील की गयी