♦️🔵सराहनीय कार्य दिनांक 27-02-2025 थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।🔵♦️
थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त को एक तमंचा 315 बोर मय 01 नाजायज कारतूस के साथ किया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु व नाजायज असलाह रखने वाले अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के निकट पर्यवेक्षण में थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा देखरेख शान्ति व्यवस्था चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त हिमांशू ठाकुर पुत्र स्व0 गिरीश चन्द निवासी गली न08 मथुरा नगर थाना उत्तर जनपद फिरोजावाद को गेल गैस प्लान्ट से 100 मीटर पहले राजा का ताल की ओर से मय 01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 अवैध जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज के गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त हिमांशू ठाकुर उपरोक्त से बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 77/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद पर पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त हिमान्शु उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त –
हिमांशू ठाकुर पुत्र स्व0 गिरीश चन्द निवासी गली न08 मथुरा नगर थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास —
मु0अ0सं0 77/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
बरामदगी का विवरण-
1. 01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 अवैध जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
गिरफ्तार करने वालेअधि0/कर्मचारीगण-
1.प्रभारी निरीक्षक श्री अंजीश कुमार थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 उ0नि0 राकेश कुमार थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
3. उ०नि०प्र० मुकुल त्यागी थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।