सराहनीय कार्य दिनाँक 27-02-2025 थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा थाना शिकोहाबाद पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 28/25, 60/25 एवं 87/25 व थाना सिरसागंज पर मु0अ0सं0 464/24 व 30/25 से सम्बन्धित शातिर ट्रांसफॉर्मर व विधुत तार चोर अभियुक्तगण ओमवीर सिंह, सत्तार एवं वसीम को पुलिस मुठभेड़ के दौरान किया गया गिरफ्तार ।
थाना शिकोहाबाद पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ में ट्रांसफॉर्मर व विधुत तार चोरी करने वाले गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार, अवैध असलहा, कारतूस व चोरी का सामान बरामद ।
घायल अभियुक्तगणों को उपचार हेतु अस्पताल में कराया गया भर्ती ।
अभियुक्तगणों के विरुद्ध अर्न्तजनपदीय विभिन्न थानों में गम्भीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत हैं ।
जनपद में क्रमशः दिनांक 09-01-25 को वादी अवर अभियन्ता की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-28/25, दिनांक 28-01-2025 को वादी अवर अभियन्ता की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-60/25 व दिनांक 12-02-2025 को वादी राजेश कुमार की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-87/25 बनाम अज्ञात चोर थाना शिकोहाबाद पर ट्रांसफॉर्मर व विधुत तार चोरी से सम्बन्धित अभियोग पंजीकृत है ।
उक्त प्रकरणों के खुलासे हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के कुशल नेतृत्व में 02 पुलिस टीमों का गठन किया गया था । आज 27-02-2025 को थाना प्रभारी शिकोहाबाद को मुखबिर खास से सूचना मिली कि मदनपुर-सिरसागंज की ओर से एक मैक्स पिकअप में ट्रांसफॉर्मर व विधुत तार चोरी करने वाला गिरोह असुआ जंगल की ओर सक्रिय है और उनके पास अवैध हथियार भी हैं । इस सूचना पर थाना प्रभारी शिकोहाबाद ने तत्काल चौकी प्रभारी खेडा को बुलाकर पुलिस टीम के साथ ग्राम असुआ के नगला बिलोटिया मार्ग पर चेकिंग शुरू की । कुछ देर बाद एक संदिग्ध मैक्स पिकअप आती हुई दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया । पुलिस टीम को देखकर पिकअप सबार संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा वाहन मोड़कर भागने का प्रयास किया गया । पिकअप मोडते समय हड़बडाहट में पिकअप गाड़ी मोड़ पर फँस गयी । पुलिस टीम को अपनी तरफ आता देख पिकअप सवार संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा भागने का प्रयास किया गया । पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों को चारो तरफ से घेर लिया गया तब खुद को घिरता हुआ देख संदिग्ध व्यक्तियों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया । आत्मरक्षार्थ थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में 03 संदिग्ध व्यक्तियों के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गये । घायल व्यक्तियों की पहचान ट्रांसफॉर्मर व विधुत तार चोरी की घटना में संलिप्त अभियुक्तगण ओमवीर, सत्तार व वसीम के रूप में हुई है । अभियुक्तगणों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है ।
नाम व पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त-
1. ओमवीर सिंह पुत्र नत्थीलाल निवासी ग्राम नागर थाना निबोहरा जनपद आगरा ।
2. सत्तार पुत्र शाबुद्दीन निवासी बीबी मस्जिद के पास कश्मीरी गेट थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
3. वसीम पुत्र अख्तर खान निवासी नयाबांस थाना खैरगढ जनपद फिरोजाबाद हाल पता सुपर फाइन फैक्टरी के पास थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
बरामदगी का विवरण –
1. अभियुक्त ओमवीर सिंह से एक अदद तमंचा 315 बोर मय 03 अदद खोखा कारतूस , 01 अदद जिन्दा कारतूस ।
2.अभियुक्त वसीम से एक अदद तमंचा 315 बोर मय 02 खोखा कारतूस , 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर
3.अभियुक्त सत्तार से एक अदद तमंचा 315 बोर , 02 खोखा कारतूस 315 बोर
4.मु0अ0सं0 20/25 , 60/25, 87/25, 464/24 व 30/25 प्रत्येक धारा 136 विद्युत एक्ट से सम्बन्धित बिजली तार एवं कॉइल ।
5.उल्लेखित घटनाओ में प्रयुक्त मैक्स पिक अप प्लेट नम्बर UP 83 DT 4497 ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त ओमवीर-
1. मु0अ0सं0 28/25 धारा 136 विद्युत एक्ट थाना शिकोहाबाद ।
2. मु0अ0स0 60/25 धारा 136 विद्युत एक्ट थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0स0 87/25 धारा 136 विद्युत एक्ट थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
4. मु0अ0स0 464/24 धारा 303(2) बीएनएस थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
5. मु0अ0सं0 30/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
6. मु0अ0सं0- 1315/18 थाना सदर बाजार कमिश्ररेट आगरा ।
7. मु0अ0सं0- 464/20 थाना सिकंदरा कमिश्ररेट आगरा ।
8. मु0अ0सं0- 177/21 थाना फतेहाबाद कमिश्ररेट आगरा ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त वसीम-
1.मु0अ0सं0 28/25 धारा 136 विद्युत एक्ट थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0स0 60/25 धारा 136 विद्युत एक्ट थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
3.मु0अ0स0 87/25 धारा 136 विद्युत एक्ट थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
4.मु0अ0स0 464/24 धारा 303(2) बीएनएस थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
5.मु0अ0सं0 30/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
6.मु0अ0सं0 147/19 थाना मलावन जनपद एटा ।
7.मु0अ0सं0 149/19 थाना मलावन जनपद एटा ।
8.मु0अ0सं0 165/19 थाना मलावन जनपद एटा ।
9.मु0अ0सं0 179/19 थाना सकीट जनपद एटा ।
10.मु0अ0सं0 157/19 थाना खैरागढ़ कमिश्ररेट आगरा ।
11.मु0अ0सं0 426/21 थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त सत्तार-
1. मु0अ0सं0 28/25 धारा 136 विद्युत एक्ट थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0स0 60/25 धारा 136 विद्युत एक्ट थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0स0 87/25 धारा 136 विद्युत एक्ट थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
4. मु0अ0स0 464/24 धारा 303(2) बीएनएस थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
5. मु0अ0सं0 30/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री अमित तोमर प्रभारी सर्विलान्स फिरोजाबाद मय टीम ।
3. उ0नि0 श्री दीपक तिवारी प्रभारी एसऔजी फिरोजाबाद मय टीम ।
4. उ0नि0 चमन कुमार शर्मा थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद
5. उ0नि0 सुरेन्द्र कुमार थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।
6. उ0नि0 निशान्त कुमार थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।
7. उ0नि0 रजत तोमर थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।
8. उ0नि0 किरनपाल थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।
9. हैड का0 737 राजकुमार थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।
10. हैड का0 708 सुशील कुमार थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।
11. का0 1409 विजय कुमार थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।
12. का0 962 अमन छोंकर थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।