प्रेस नोट दिनांक 26-02-2025 थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 75/2025 में वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के कुशल नेतृत्व में थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 75/2025 में वांछित अभियुक्त सेटी उर्फ राजा पुत्र नेमीचन्द नि0 इस्लामपुर थाना बमनौली कटारा जनपद आगरा को वन्ना कट एनएच 19 थाना क्षेत्र टूण्डला से गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त सेटी उर्फ राजा उपरोक्त के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
नाम पता अभियुक्त-
1. सेटी उर्फ राजा पुत्र नेमीचन्द निवासी इस्लामपुर थाना बमनौली कटारा जनपद आगरा ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त —
1. मु0अ0सं0 75/2025 धारा 64(1)/352/351(2) बीएऩएस थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक-
वन्ना कट एनएच 19 थाना क्षेत्र टूण्डला जनपद फिरोजावाद, दिनांक 26/02/2025 ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. प्र0नि0 श्री अन्जीश कुमार थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
2. है0का0 681 हरवेन्द्र सिह थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
3. है0का0101 उदय प्रताप सिह थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।