प्रेस नोट थाना एका दिनांक 25-02-2025 जनपद फिरोजाबाद ।

यू0पी0 बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में अन्य छात्र के स्थान पर परीक्षा देने वाला मुन्नाभाई अंकित कुमार गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी जसराना के नेतृत्व में इण्टर/हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा 2025 को शुचितापूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने एवं बोर्ड परीक्षा के दौरान अवैध रूप से नकल कराने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही किए जाने के दृष्टिगत दिनांक 24.02.2025 को वादी श्री प्रमोद कुमार केन्द्र व्यवस्थापक श्री राजवीर सिंह आदर्श इण्टर कालेज नगला धारू जिला फिरोजाबाद द्वारा तहरीर दी गई कि छात्र अवकेश कुमार पुत्र रामप्रकाश नि0 नगला तोताराम जसरथपुर पोस्ट जखई फिरोजाबाद के स्थान पर अभियुक्त अंकित कुमार पुत्र विजय सिंह नि0 उरावर थाना नगला खंगर जिला फिरोजाबाद परीक्षा देने आया है । जिसको परीक्षा केन्द्र से पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के विरूद्ध थाना एका पर मु0अ0सं0 31/25 धारा 319(2)/318(4) बीएनएस व 7/13(3) उ0प्र0 नवीन संशोधित सार्वजनिक परीक्षा अधि0 -2024 पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
1.अंकित कुमार पुत्र विजय सिंह निवासी उरावर थाना नगला खंगर जिला फिरोजाबाद करीब 19 वर्ष

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh