उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय फिरोजाबाद।

प्रेस विज्ञप्ति

​विधान सभा के प्रथम सत्र, 2025 के प्रथम शुक्रवार के लिये निर्धारित डाॅ मुकेश वर्मा, मा0 सदस्य, विधान सभा द्वारा पूछे गये अतारांकित प्रश्न संख्या-43 के सन्दर्भ में परिवहन आयुक्त महोदय उ0प्र0 लखनऊ के द्वारा दिये गये निर्देर्शों के क्रम में आज दिनांक 25.02.2025 को सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), आगरा के कुशल मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी (यातायात) फिरोजाबाद के सहयोग से अधोहस्ताक्षरी द्वारा ई-रिक्शाओं के विरूद्व एक व्यापक प्रवर्तन अभियान चलाया गया।
​उक्त अभियान के तहत अनाधिकृत एवं बिना पंजीयन वाले ई-रिक्शाओं पर कड़ी प्रवर्तन कार्यवाही की गयी। विशेष रूप से बिना लाइसेन्स संचालित किये जा रहे ई-रिक्शाओं को चिन्ह्ति कर नियमानुसार कार्यवाही की गयी।
​उक्त सघन अभियान फिरोजाबाद के जाटवपुरी पुलिया सहित शहर के विभिन्न स्थानों पर चलाया गया, जहाॅ बड़ी संख्या में अनियमित ई-रिक्शाओं को रोका गया और नियमानुसार प्रवर्तन कार्यवाही की गयी। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़कों पर सुचारू यातायात व्यवस्था बनाये रखना तथा नियमों के उल्लंघन को रोकना है। उक्त प्रभावी कार्यवाही से यातायात व्यवस्था में सुधार की उम्मीद है एवं नियमों के पालन को बढावा मिलेगा।


उक्त अभियान में की गयी प्रवर्तन कार्यवाही का विवरण निनवत् हैः-

क्र0
सं0
जनपद का नाम
चेक किये गये वाहनों की संख्या
बिना ड्राइविंग लाइसेन्स के संचालित पाये गये ई-रिक्शा
काॅलम-4 के सापेक्ष किये गये चालान वाहनों की संख्या
बन्द वाहनों की संख्या
प्राप्त प्रशमन शुल्क
(रू0 लाख)
1
2
3
4
5
6
7
1
फिरोजाबाद
58
15
15
12
0.20

(प्रवीन कुमार वाजपेयी)
यात्री/मालकर अधिकारी
फिरोजाबाद।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh