जिला निर्वाचन कार्यालय, फिरोजाबाद में स्थापित ई०वी०एम०/वी०वी०पैट वेयर हाउस के माह फरवरी, 2025 के मासिक निरीक्षण के संबंध में।

जिला कृषि अधिकारी /
प्रभारी अधिकारी (ई०वी०एम०/वी०वी०पैट),
फिरोजाबाद।

जनपदों में स्थापित ई०वी०एम० / वी०वी०पैट वेयर हाउस का मासिक / त्रैमासिक निरीक्षण कर सूचना निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं।

उक्त के क्रम में जिला निर्वाचन कार्यालय, फिरोजाबाद में स्थापित ई०वी०एम०/ वी०वी०पैट वेयर हाउस का माह फरवरी, 2025 का मासिक निरीक्षण जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय द्वारा दिनांक 27-02-2025 को प्रातः 11.30 बजे किया जायेगा।

अतः आप ई०वी०एम०/वी०वी०पैट वेयर हाउस के माह फरवरी, 2025 के मासिक निरीक्षण के दौरान निर्धारित तिथि व समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें तथा सूचना भी भिजवायें।

अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०)
/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी,
फिरोजाबाद।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh