बैठक-एजेण्डा
शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों में ई-डिस्ट्रिक पोर्टल के माध्यम से सेवाओं एवं जन सुनवाई समाधान प्रणाली (आई०जी०आर०एस०) के अन्तर्गत प्राप्त जन समस्याओं / शिकायतों का, लोक शिकायत आईजीआरएस-तहसील स्तरीय, लोक शिकायत आईजीआरएस-जनपद स्तरीय, आईजीआरएस सन्दर्भों की स्थिति (मा० मुख्यमंत्री जी सन्दर्भ, पी०जी० पोर्टल ऑन लाइन एवं मा० मुख्यमंत्री जी हेल्पलाइन) भू-माफियाओं तथा अतिक्रमणकर्ताओं के विरूद्ध प्राप्त शिकायतों के विवरण के साथ-साथ 05 दिन पहले डिफाल्टर होने वाले लम्बित शिकायतों का तत्काल नियमानुसार गुणवत्तापूर्ण निस्तारण आख्या पोर्टल पर अपलोड किये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में दिनांक 28.02.2025 दिन शुकवार को समय 3.00 बजे समीक्षा बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी।
इस के सम्बन्ध में जनपद के समस्त सम्बन्धित अधिकारियों से अपेक्षा है कि वह नियत दिनांक को समयानुसार 05 दिन पहले डिफाल्टर होने वाली समस्त शिकायतों का निस्तारण करते/ कराते हुये उक्त बैठक में समस्त सूचनाओं सहित प्रतिभाग करना सुनिश्चित करेंगे।
अपर जिलाधिकारी
(न्यायिक) फिरोजाबाद।