फिरोजाबाद/22 फरवरी/सू0वि0/
जिलाधिकारी रमेश रंजन के मार्गदर्शन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष पांडे द्वारा लगातार यह प्रयास किया जा रहा है, कि स्कूलों में अधिक से अधिक विद्यार्थियों की संख्या बढ़े और विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो सके, इसके लिए जिलाधिकारी के निर्देशन में बेसिक शिक्षा विभाग लगातार इस बात का प्रयास कर रहा है कि स्कूलों का कायाकल्प हो, साथ ही साथ स्कूलों में आधारभूत संरचना मजबूत हो, जिससे बच्चे एक बेहतरीन माहौल में शिक्षा प्राप्त कर सकें, साथ ही उनके अंदर की छुपी हुई अन्य प्रतिभाओं को निकाल कर सामने लाया जा सके, जिलाधिकारी द्वारा इसके लिए यह प्रयास किया जा रहा है कि हर विद्यालय प्रांगण में एक पुस्तकालय हो, खेल का मैदान हो, प्रयोगशालाएं हो जहां पर बचपन से ही उनकी प्रतिभाओं को निखारने का कार्य हो सके।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष पांडे ने बताया कि जिलाधिकारी की मंशा के अनुरूप अब इस बात का प्रयास किया जा रहा है कि हर विद्यालय में पुस्तकालय, खेल का मैदान शीघ्र अति शीघ्र बनाए जाए, इसके अलावा विद्यालयों की पठन-पाठन और वहां पर मिल रहीं सुविधाओं की देखरेख और शिक्षा के स्तर को परखने हेतु जिला टास्क फोर्स व ब्लॉक टास्क फोर्स का गठन किया गया है, जिसमें जिला टास्क फोर्स में 15 सदस्यीय जिला स्तरीय अधिकारियों को रखा गया है, जबकि ब्लॉक टास्क फोर्स में तहसील व ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को रखा गया है, जो समय-समय पर जाकर विद्यालयों में शिक्षा के स्तर को देखने का कार्य करते हैं, लेकिन ब्लॉक और जिला स्तरीय अधिकारियों को अभी तक जो स्कूल उनके लिए आवंटित किए गए हैं, उन्होने शत प्रतिशत निरीक्षण का कार्य नही किया है, खासकर ब्लॉक स्तर पर उप जिलाधिकारी, बीडीओ, एम ओ आई सी, ए डी ओ पंचायत, नायब तहसीलदार सीडीपीओ, सप्लाई इंस्पेक्टर, बी ई ओ इत्यादि ने स्कूलों के निरीक्षण के मानकों को पूरा नहीं किया है, जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए इन अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि आप सब आवंटित स्कूलों के निरीक्षण के मानकों के अनुसार शीघ्र पूर्ण करें, अन्यथा कठोरतम कार्यवाही की जाएगी, साथ ही साथ इस समय अपार आईडी बनाने की प्रक्रिया भी चल रही है, अपार आईडी से सभी विद्यार्थियों का डाटा प्राप्त हो सकेगा और इसमें जो फर्जीवाडा इत्यादि चलता था, इसके द्वारा रोक लगाई जा सकती है, जिलाधिकारी ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है की अपार आईडी बनाने की प्रक्रिया में शीथिलता न बरते, क्योंकि इसकी मॉनिटरिंग शासन स्तर से की जा रही है, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
उन्होने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपार आईडी बनाने हेतु अपने विकासखंड के निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर विशेष ध्यान देना सुनिश्चित करें, जिससे इस विशिष्ट कार्य को ससमय किया जा सके।
जिला सूचना अधिकारी फिरोजाबाद।