प्रेस नोट दिनाँक 22-02-2025 थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान 01 अभियुक्त को चोरी की मोटरसाइकिल व अवैध असलहा सहित किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के अऩुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना दक्षिण पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त विवेक बाल्मिकी पुत्र मनोज बाल्मिकी निवासी अवागढ थाने के सामने थाना अवागढ जिला एटा को दिनाँक-22-02-2025 को बडी बाउन्ड्री लालऊ के पास से गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के कब्जे से चोरी की हुई एक मोटरसाईकिल स्प्लेन्डर प्लस व एक तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज बरामद किया गया है । गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्घ अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्य़वाही कर मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त—
01- विवेक बाल्मिकी पुत्र मनोज बाल्मिकी निवासी अवागढ थाने सामने थाना अवागढ जिला एटा ।
बरामदगी का विवऱण —
01-मोटरसाईकिल स्प्लेन्डर प्लस सिलवर ।
02-एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
आपराधिक इतिहास-
01- मु0अ0सं0 174/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना दक्षिण
02- मु0अ0स0-175/2025 3/25 A Act थाना दक्षिण
गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री योगेन्द्रपाल सिंह थाना दक्षिण
2. उ0नि0 श्री योगेश गौतम थाना दक्षिण फिरोजाबाद
3. उ0नि0यूटी सोनू कुमार थाना दक्षिण फिरोजाबाद
4. का0 1069 पवन कुमार थाना दक्षिण फिरोजाबाद