प्रेस नोट थाना नारखी दिनांक 21-02-2025 जनपद फिरोजाबाद ।
थाना नारखी पुलिस टीम द्वारा दो बाल अपचारी को लूट/चोरी की योजना बनाते हुए पुलिस अभिरक्षा में लिया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद द्वारा रोकथाम जुर्म व कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु चलाये गये चैकिंग अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी टूण्डला के नेतृत्व में थाना नारखी पुलिस टीम द्वारा 02 बाल अपचारी को बछगाँव चौराहे के पास बनी दुकानो के पीछे थाना क्षेत्र नारखी जनपद फिरोजाबाद से दिनांक 21.02.2025 को एक अदद बेलचा (सब्बल), एक चाबी का गुच्छा (चार चाबी), एक अदद सूजा, एक अदद आरी का ब्लेड सहित पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है । बरामदगी के आधार पर उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 42/25 धारा 313 बीएनएस पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पंजीकृत अभियोग –
1. मु0अ0सं0- 42/2025 धारा 313 बीएनएस-2023 थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
बरामदगीः-
1. एक अदद बेलचा (सब्बल),
2. एक चाबी का गुच्छा (चार चाबी),
3. एक अदद सूजा,
4. एक अदद आरी का ब्लेड
पुलिस अभिरक्षा में लेने वाली पुलिस टीम –
1. प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार शर्मा थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
2. निरीक्षक अपराध दिनेश कुमार वर्मा थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 अभिषेक गुप्ता थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
4. उ0नि0 सन्दीप कुमार थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
5. का0 1164 गुन्जन राजपूत थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।