प्रेस नोट दिनांक 20-02-2025 थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद
थाना पचोखरा पुलिस टीम द्वारा चैंकिग के दौरान 01 अभियुक्त को अवैध असलहा सहित किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में वांछित अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गए विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी टूण्डला के कुशल नेतृत्व में थाना पचोखरा पुलिस टीम द्वारा चैकिंग संदिग्ध वाहन / व्यक्ति के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर चौकी क्षेत्र नगला गंगाराम श्रीनगर रोड पर भगवान सिंह की समाधी तिराहे से अभियुक्त किशन पुत्र ओमप्रकाश निवासी गढी हर्राय थाना पचोखरा फिरोजाबाद को एक तमंचा नाजायज 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त की गिरफ्तारी / बरामदगी के सम्बन्ध में थाना पचोखरा पर मु0अ0सं0 -27/2025 धारा 9/25 आयुद्ध अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
1. किशन पुत्र ओमप्रकाश निवासी गढी हर्राय थाना पचोखरा फिरोजाबाद ।
बरामदगी का विवरण- एक तमंचा नाजायज 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
आपराधिक इतिहास –
1.मु0अ0सं0 -27/2025 धारा 9/25 आयुद्ध अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. पारुल मिश्रा थानाध्यक्ष थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्यामप्रकाश थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद ।
3. है0का0 राजीव कुमार थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद ।
7. हे0का0 68 अमित गौतम थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद ।
5. का0 834 नरेन्द्र प्रताप थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद ।