प्रेस नोट अपराध माफिया पंजीकरण दिनांक 20-02-2025 जनपद फिरोजाबाद ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में चौथ वसूली, अपहरण, हत्या का प्रयास, षड़यंत्र, धोखाधड़ी, हेराफेरी, छल कपट व कूट रचित दस्तावेज तैयार कराकर फर्जी बैनामा कराने वाले गैंगलीडर / हिस्ट्रशीटर अभियुक्त धर्मेन्द्र उर्फ डी0के0 को अपराध माफिया के रूप में घोषित किया गया है जिसे थाना शिकोहाबाद पर संख्या-अ0मा0-03/2025 पंजीकरण करते हुए अभियुक्त की निगरानी प्रारम्भ की गयी है ।

जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था को अक्षुण बनाए रखने एवं अपराध / अपराधियों पर लगाम लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में आदतन अपराधियों पर की जा रही है कड़ी कार्यवाही ।

अभियुक्त धर्मेन्द्र उर्फ डी0के0 की मु0अ0सं0 165/23 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अन्तर्गत कुल 3,27,12,000 /- ( तीन करोड़ सत्ताइस लाख बारह हजार रुपये ) चल / अचल सम्पत्ति को कुर्क करते हुए जब्तीकरण की कार्यवाही की जा चुकी है ।

 अपराध माफिया धर्मेन्द्र उर्फ डी0के0 पर लगभग 01 दर्जन गम्भीर अपराधों के अभियोग हैं पंजीकृत……….
 अपराध माफिया / हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त अपने सहयोगी मनोज पुत्र भीष्मपाल निवासी मोहिनीपुर थाना जसराना के साथ मिलकर गम्भीर अपराध कारित करता है । अभियुक्त मनोज पर भी जनपद के विभिन्न थानों में कई अभियोग हैं पंजीकृत………
 अपराध माफिया धर्मेन्द्र उर्फ डी0के0 की थाना पुलिस टीम व सर्विलांस टीम आदि द्वारा रखी जाएगी सघन निगरानी……..
 फिरोजाबाद पुलिस जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था को अक्षुण बनाए रखने के प्रति है कटिबद्ध….

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh